Tata Altroz BS6 Price List: टाटा अल्ट्रोज बीएस6 के वैरिएंट अनुसार कीमत की जानकारी आई सामने, देखें

टाटा मोटर्स (TATA MOTORS) ने अल्ट्रोज को बीएस6 अवतार के साथ ही इस साल भारत में लॉन्च किया था। टाटा अल्ट्रोज को भारतीय बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, कंपनी ने इसे पेट्रोल व डीजल इंजन के साथ कई वैरिएंट के विकल्प में उपलब्ध कराया है।

Tata Altroz BS6 Price List: टाटा अल्ट्रोज बीएस6 वैरिएंट अनुसार कीमत लिस्ट जानकारी

टाटा अल्ट्रोज की अब वैरिएंट अनुसार कीमत की जानकारी सामने आ गयी है, कंपनी ने इस प्रीमियम हैचबैक को के पेट्रोल वर्जन को 5.29 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर तथा डीजल वर्जन को 6.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है।

Tata Altroz BS6 Price List: टाटा अल्ट्रोज बीएस6 वैरिएंट अनुसार कीमत लिस्ट जानकारी

पेट्रोल वर्जन में इसकी कीमत 7.74 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तथा डीजल वर्जन में इसकी कीमत 9.34 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। ऐसे संकट की घड़ी में कार बिक्री को आसान करने के लिए कंपनी ने अल्ट्रोज को 5,555 रुपये की ईएमआई पर उपलब्ध कराया है।

Tata Altroz BS6 Price List: टाटा अल्ट्रोज बीएस6 वैरिएंट अनुसार कीमत लिस्ट जानकारी

पहले 6 महीने इस शुरूआती ईएमआई पर टाटा मोटर्स की अल्ट्रोज को खरीदा जा सकता है। यह ईएमआई 5.5 लाख रुपये तक की लोन के लिए लागू होता है तथा इसे 5 साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है। प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले इसे एक अपने ही तरह के ईएमआई स्कीम के साथ लाया गया है।

Altroz Variant Petrol Diesel
XE ₹5.29 Lakh ₹6.99 Lakh
XE RHYTM ₹5.54 Lakh ₹7.24 Lakh
XM ₹6.15 Lakh ₹7.75 Lakh
XM STYLE ₹6.49 Lakh ₹8.09 Lakh
XM RHYTM ₹6.54 Lakh ₹8.14 Lakh
XM RHYTM + STYLE ₹6.79 Lakh ₹8.39 Lakh
XT ₹6.84 Lakh ₹8.44 Lakh
XT LUXE ₹7.23 Lakh ₹8.83 Lakh
XZ ₹7.44 Lakh ₹9.04 Lakh
XZ OPTIONAL ₹7.69 Lakh ₹9.29 Lakh
XZ URBAN ₹7.74 Lakh ₹9.34 Lakh
Tata Altroz BS6 Price List: टाटा अल्ट्रोज बीएस6 वैरिएंट अनुसार कीमत लिस्ट जानकारी

टाटा अल्ट्रोज को अल्फा आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है, जो कि कार को एनर्जी अब्जॉर्बिंग बॉडी प्रदान करती है। सुरक्षित होने के साथ साथ इस प्रीमियम हैचबैक में ढेर सारे फीचर्स व उपकरण भी दिए गये हैं। इसी 90 डिग्री में खुलने वाला फीचर्स उनमें से एक है।

Tata Altroz BS6 Price List: टाटा अल्ट्रोज बीएस6 वैरिएंट अनुसार कीमत लिस्ट जानकारी

टाटा अल्ट्रोज को पेट्रोल व डीजल दो इंजन विकल्प में उपलब्ध कराया गया है। इसका 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 85 बीएचपी का पॉवर तथा 114 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। वहीं इसका 1.5 डीजल इंजन 90 बीएचपी का पॉवर तथा 200 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

Tata Altroz BS6 Price List: टाटा अल्ट्रोज बीएस6 वैरिएंट अनुसार कीमत लिस्ट जानकारी

इसे वर्तमान में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध कराया गया है तथा ऑटोमेटिक का विकल्प नहीं दिया गया है। लेकिन कंपनी जल्द ही अल्ट्रोज को ऑटोमेटिक के विकल्प में जल्द ही लाया जाएगा। कंपनी इसके टर्बो पेट्रोल इंजन को अभी टेस्ट कर रही है, जिसे हाल ही में टेस्टिंग करते देखा गया है।

Tata Altroz BS6 Price List: टाटा अल्ट्रोज बीएस6 वैरिएंट अनुसार कीमत लिस्ट जानकारी

टाटा अल्ट्रोज वर्तमान में देश की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है जिसे क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है। देश की प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में यह मारुति बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा, हुंडई एलीट आई20 जैसे मॉडल को टक्देकर देती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Altroz BS6 Price List Revealed. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 27, 2020, 18:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X