2021 Suzuki Swift Facelift Revealed: यूरो-स्पेक सुजुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट का हुआ खुलासा, जानें फीचर्स

जापानी कार निर्माता कंपनी सुजुकी ने साल 2021 मॉडल वर्ष के लिए यूरो-स्पैक्ट सुजुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट का खुलासा कर दिया है। इस हैचबैक को री-वाइज्ड फ्रंट-एंड स्टाइलिंग, हाई स्टैंडर्ड स्पेसिफिकेशन और बेहतर सुरक्षा फीचर्स के साथ पेश किया गया है।

2021 Suzuki Swift Facelift Revealed: यूरो-स्पेक सुजुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट का हुआ खुलासा, जानें फीचर्स

इसके अलावा सुजुकी ने इसके सभी मॉडलों में अब 12 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम का इस्तेमाल किया है। इस कार को एसजेड-एल, एसजेड-टी, एसजेड5 और एसजेड5 ऑलग्रिप ग्रेड में पेश किया जाएगा। इन सभी वैरिएंट में कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स दिए हैं।

2021 Suzuki Swift Facelift Revealed: यूरो-स्पेक सुजुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट का हुआ खुलासा, जानें फीचर्स

एसजेड-एल वैरिएंट में एयर कंडीशनिंग, रियरव्यू कैमरा, एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, रडार ब्रेक सपोर्ट, एप्पल कारप्ले व एंड्रॉइड ऑटो के लिए स्मार्टफोन लिंक, डीएबी रेडियो, लेदर स्टीयरिंग व्हील, प्राइवेसी ग्लास, एलईडी हैडलैंप्स, एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप, 16-इंच के अलॉय व्हील और फ्रंट इलेक्ट्रिक विंडो दी गई है।

2021 Suzuki Swift Facelift Revealed: यूरो-स्पेक सुजुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट का हुआ खुलासा, जानें फीचर्स

वहीं एसजेड-टी वेरिएंट में ग्रे पेंटेड 16-इंच के अलॉय व्हील, ड्यूल सेंसर ब्रेक सपोर्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग एंड प्रिवेंशन, वीविंग अलर्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर, ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं।

2021 Suzuki Swift Facelift Revealed: यूरो-स्पेक सुजुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट का हुआ खुलासा, जानें फीचर्स

कंपनी ने इसके एसजेड5 वैरिएंट में नेविगेशन, 16 इंच के पॉलिश अलॉय व्हील, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग, कीलेस एंट्री और स्टार्ट, टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील एडजस्टमेंट, रियर इलेक्ट्रिक विंडो और डोर मिरर साइड टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं।

2021 Suzuki Swift Facelift Revealed: यूरो-स्पेक सुजुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट का हुआ खुलासा, जानें फीचर्स

दिलचस्प बात यह है कि इस वेरिएंट में 4व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है। स्विफ्ट एक सॉलिड रंग और 6 ऑप्शनल मेटेलिक कलर में पेश किया गया है। इसमें 3 डुअल-टोन कलर रंग भी शामिल हैं, जिसमें एक ब्लैक पर्ल रूफ भी वैकल्पिक तौर पर दी जाएगी।

2021 Suzuki Swift Facelift Revealed: यूरो-स्पेक सुजुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट का हुआ खुलासा, जानें फीचर्स

इंजन की बात करें तो इस कार में के12डी 1.2-लीटर ड्यूलजेट हाइब्रिड, चार-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो कि 81 बीएचपी की पॉवर और 107 न्यूटन मीटर का टार्क उत्पन्न करता है। इसमें सीवीटी विकल्प एसजेड-टी और एसजेड5 वेरिएंट में 2 व्हील ड्राइव सेटअप के साथ उपलब्ध है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki Swift Facelift Euro Spec Revealed Features Engine Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, October 21, 2020, 16:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X