Suzuki Swift Attitude Hybrid Revealed: सुजुकी स्विफ्ट एटीट्यूड हाइब्रिड वैरिएंट का हुआ खुलासा

कार निर्माता कंपनी सुजुकी ने अपनी प्रीमियम हैचबैक सुजुकी स्विफ्ट के एक नए लिमिटेड एडिशन वैरिएंट का अंतर्राष्ट्रीय बाजार में खुलासा कर दिया है। कंपनी ने इस वैरिएंट का नाम एटीट्यूड हाइब्रिड रखा है। कंपनी ने इस कार को की एक्सटीरियर अपडेट दिए हैं।

Suzuki Swift Attitude Hybrid Revealed: सुजुकी स्विफ्ट एटीट्यूड हाइब्रिड वैरिएंट का हुआ खुलासा

इसके नाम से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस कार में माइल्ड हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इस कार को एक्सक्लूसिव रखने के लिए सुजुकी ने इस कार को लिमिडेट यूनिट में रखने की योजना बनाई है। इस कार के कुल 350 यूनिट ही बनाए जाएंगे।

Suzuki Swift Attitude Hybrid Revealed: सुजुकी स्विफ्ट एटीट्यूड हाइब्रिड वैरिएंट का हुआ खुलासा

कंपनी ने इस कार को आज के समय में युवाओं को आकर्षित करने के लिए उतारेगी। जानकारी के अनुसार सुजुकी की इन नई एटीट्यूड हाइब्रिड को सात कलर ऑप्शन में उतारा जा सकता है। इनमें फेरवेंट रेड, प्योर व्हाइट, प्रीमियम सिल्वर, सुपर ब्लैक, स्पीडी ब्लू, मिनरल ग्रे और बर्निंग रेड शामिल हैं।

Suzuki Swift Attitude Hybrid Revealed: सुजुकी स्विफ्ट एटीट्यूड हाइब्रिड वैरिएंट का हुआ खुलासा

बता दें कि इस को मौजूदा स्विफ्ट के मिड-स्पेक वैरिएंट एसजेड-टी के आधार पर बनाया गया है, जिसके चलते इस कार में बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इन फीचर्स में रिवर्स पार्किंग कैमरा, 16-इंच के एलॉय व्हील और एयर कंडीशनिंग सिस्टम शामिल हैं।

Suzuki Swift Attitude Hybrid Revealed: सुजुकी स्विफ्ट एटीट्यूड हाइब्रिड वैरिएंट का हुआ खुलासा

इसके अलावा इस कार में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला टच स्क्रीन इंफोटेनमेंस सिस्टम दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इस कार में रियर प्राइवेसी ग्लास, ऑटोमेटिक और एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं।

Suzuki Swift Attitude Hybrid Revealed: सुजुकी स्विफ्ट एटीट्यूड हाइब्रिड वैरिएंट का हुआ खुलासा

इसके एक्सटीरियर को बेहतर बनाने के लिए फ्रंट ग्रिल में क्रोम का इस्तेमाल किया गया है, वहीं इसमें ग्रे-कलर्ड स्कर्ट, प्रोमिनेंट रियर अपर स्पॉइलर और ब्लैक पिलर दिए गए हैं। इस कार को कई नए आकर्षक फेशियल ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा।

Suzuki Swift Attitude Hybrid Revealed: सुजुकी स्विफ्ट एटीट्यूड हाइब्रिड वैरिएंट का हुआ खुलासा

इंजन की बात करें तो इस कार को 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन को माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। बता दें कि केसी12 इंजन 12 वोल्ट हाइब्रिड सिस्टम के साथ काम करता है। यह इंजन 89 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki Revealed New Swift Attitude Hybrid Limited Edition Variant Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, July 10, 2020, 11:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X