YouTube

Suzuki Motor Raises Stakes in Maruti Suzuki: सुजुकी मोटर ने मारुति सुजुकी में बढ़ाई हिस्सेदारी, जाने

जापानी वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (एसएमसी) ने भारतीय सहायक कंपनी मारुति सुजुकी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा लिया है। जानकारी के अनुसार मारुति सुजुकी में सुजुकी मोटर के अब 56.37 प्रतिशत शेयर हो गए हैं। इसके पहले सुजुकी मोटर के मारुति सुजुकी में 56.28 प्रतिशत शेयर थे।

Suzuki Motor Raises Stakes in Maruti Suzuki: सुजुकी मोटर ने मारुति सुजुकी में बढ़ाई हिस्सेदारी, जानें

मारुति सुजुकी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को एक अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना में कंपनी ने जानकारी दी है कि सुजुकी मोटर ने 284,322 इक्विटी शेयर खरीद लिए हैं, जिनकी कीमत 204.31 करोड़ रुपये थी।

Suzuki Motor Raises Stakes in Maruti Suzuki: सुजुकी मोटर ने मारुति सुजुकी में बढ़ाई हिस्सेदारी, जानें

आपको बता दें कि इससे पहले इसी साल मार्च माह में सुजुकी मोटर ने मारुति सुजुकी के 211,000 इक्विटी शेयरों को खरीदा था। इसके लिए सुजुकी मोटर ने 134.26 करोड़ रुपये की किश्त दी थी, जिसके बाद सुजुकी मोटर की हिस्सेदारी 56.21 प्रतिशत हो गई थी।

Suzuki Motor Raises Stakes in Maruti Suzuki: सुजुकी मोटर ने मारुति सुजुकी में बढ़ाई हिस्सेदारी, जानें

सुजुकी मोटर के अध्यक्ष तोशीहिरो सुजुकी ने इस मौके पर कहा कि "भारत में ऑटोमोटिव उद्योग मई में लॉकडाउन हटने के बाद से काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि लोग सार्वजनिक परिवहन का उगयोग करने से कतरा रहे हैं और व्यक्तिगत वाहनों की ओर रुख कर रहे हैं।"

Suzuki Motor Raises Stakes in Maruti Suzuki: सुजुकी मोटर ने मारुति सुजुकी में बढ़ाई हिस्सेदारी, जानें

ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एसीएमए) के 60 वें वार्षिक सम्मेलन में सुजुकी ने कहा कि "मध्यावधि में भारत की आर्थिक संभावना आशाजनक प्रतीत होती है। भारत सरकार ने अगले कुछ वर्षों में भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर बनाने के लिए एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य लिया है।"

Suzuki Motor Raises Stakes in Maruti Suzuki: सुजुकी मोटर ने मारुति सुजुकी में बढ़ाई हिस्सेदारी, जानें

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ने अगस्त में अच्छी बिक्री की थी, कंपनी के उत्पादन के लिहाज से भी यह महीना बेहतर रहा है। महामारी की वजह से पिछले कुछ महीनों में उत्पादन व बिक्री बुरी तरह से प्रभावित हुई थी, ऐसे में अगस्त का महीना कंपनी के लिए राहत लेकर आया है।

Suzuki Motor Raises Stakes in Maruti Suzuki: सुजुकी मोटर ने मारुति सुजुकी में बढ़ाई हिस्सेदारी, जानें

मारुति सुजुकी ने बताया है कि अगस्त माह के उत्पादन में पिछले साल के मुकाबले 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है, जबकि जुलाई में उत्पादन 19 प्रतिशत कम रहा था। पिछले साल अगस्त के 1,11,370 यूनिट के मुकाबले इस अगस्त में कंपनी ने 1,23,769 यूनिट का उत्पादन किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki Motor Raises Its Stakes In Maruti Suzuki To 56.37 Percent Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, September 11, 2020, 16:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X