Suzuki Jimny ‘Little D’ Body Kit: सुजुकी जिम्नी में लगाई नई ‘लिटिल डी’ बॉडी किट, लग रही शानदार

सुजुकी की जिम्नी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एक बहुत ही लोकप्रिय ऑफरोड एसयूवी है। इस कार में बहुत ही कमाल की ऑफरोड क्षमता और कीमत भी कम है। खात बात यह है कि इस छोटी एसयूवी के लिए बहुत से आफ्टर मार्केट मॉडिफिकेशन मौजूद हैं।

Suzuki Jimny ‘Little D’ Body Kit: सुजुकी जिम्नी में लगाई नई ‘लिटिल डी’ बॉडी किट, लग रही शानदार

इसके साथ इस कार के लिए कई आफ्टर मार्केट कस्टम बॉडी किट भी मौजूद हैं। यहां हम आपको एक ऐसी ही सुजुकी जिम्नी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आफ्टर मार्केट बॉडी किट लगाई गई है, जिसका नाम ‘लिटिल डी' है।

Suzuki Jimny ‘Little D’ Body Kit: सुजुकी जिम्नी में लगाई नई ‘लिटिल डी’ बॉडी किट, लग रही शानदार

सुजुकी जिम्नी की इस ‘लिटिल डी' बॉडी किट के पूरे पैकेज को खरीदा जा सकता है या फिर इसके अलग-अलग पार्ट्स को खरीद सकते हैं। इसके कम्प्लीट पैकेज के साथ ग्राहकों को ‘वाइल्डबोर' व्हील्स को चुनने का विकल्प भी मिलता है।

Suzuki Jimny ‘Little D’ Body Kit: सुजुकी जिम्नी में लगाई नई ‘लिटिल डी’ बॉडी किट, लग रही शानदार

इसके अलावा ग्राहक इसके साथ डीन क्रॉस कंट्री व्हील को भी चुन सकते हैं। इस किट के इस्तेमाल से इस कार के डिजाइन और बॉडी में बहुत तरह के बदलाव आ जाते हैं। इन बदलावों में हूड कवर, मड फ्लैप, नए फ्रंट बंपर और रियर बंपर शामिल हैं।

Suzuki Jimny ‘Little D’ Body Kit: सुजुकी जिम्नी में लगाई नई ‘लिटिल डी’ बॉडी किट, लग रही शानदार

इसके अलावा नई फ्रंट ग्रिल और साथ ही कुछ कस्टम बॉडी बैजिंग दी गई है। इसके साथ ही ग्राहक इस कार में नई सीट कवर और नंबर प्लेट रीलोकेशन किट को भी चुन सकते हैं। इसके लुक की बात करें तो इस कार को देखते ही लैंड रोवर डिफेंडर के पिछले वर्जन की याद आती है।

Suzuki Jimny ‘Little D’ Body Kit: सुजुकी जिम्नी में लगाई नई ‘लिटिल डी’ बॉडी किट, लग रही शानदार

बता दें कि मारुति सुजुकी अपनी ऑफरोड एसयूवी जिम्नी के 5-डोर वैरिएंट को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में मारुति सुजुकी ने जिम्नी की कई सीकेडी किट्स को भारत में आयात कराया है और माना जा रहा है कि इन्हें यहीं पर एसेम्बल किया जाएगा।

Suzuki Jimny ‘Little D’ Body Kit: सुजुकी जिम्नी में लगाई नई ‘लिटिल डी’ बॉडी किट, लग रही शानदार

जिम्नी को मौजूदा समय में जापान की बाजार में बेचा रहा है और यहां पर यह कार 1.5 लीटर वीवीटी पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। यह इंजन 102 बीएचपी पॉवर और 130 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है। इस कार में 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

Image Courtesy: DAMD

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki Jimny With New Little D Body Kit Looks Like Old Land Rover Defender Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, July 31, 2020, 15:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X