Suzuki Jimny Only Manufacture In India: सिर्फ भारत में ही किया जा सकता है सुजुकी जिम्नी का उत्पादन

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी ऑफरोड एसयूवी मारुति सुजुकी जिम्नी के 5 डोर वर्जन को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ऑटो सेक्टर में 'आत्मनिर्भर भारत' को प्रमुखता से लागू करने के लिए सुजुकी मोटर ने अपनी इस एसयूवी का उत्पादन सिर्फ भारत में ही करने की योजना बनाई है।

Suzuki Jimny Only Manufacture In India: सिर्फ भारत में ही किया जा सकता है सुजुकी जिम्नी का उत्पादन

ईटी नाउ न्यूज के अनुसार सुजुकी मोटर ने शुरुआत में कम्पोनेंट्स का आयात करने और गुड़गांव में अपनी सहायक कंपनी मारुति सुजुकी के प्लांट में जिम्नी एसयूवी के 3-डोर वैरिएंट को एसेम्बल करने की योजना बनाई है। हालांकि इस प्रक्रिया में अभी कुछ समय लग सकता है।

Suzuki Jimny Only Manufacture In India: सिर्फ भारत में ही किया जा सकता है सुजुकी जिम्नी का उत्पादन

सुज़ुकी मोटर ने साल 2022-23 तक भारत में ज्यादातर स्थानीय रूप से सोर्स कम्पोनेंट्स का इस्तेमाल करते हुए, जिम्नी के 3-डोर और 5-डोर वैरिएंटको भारत में ही बनाने की योजना बनाई है। बता दें कि इस साल फरवरी में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2020 में मारुति सुजुकी ने जिम्नी के 3-डोर वैरिएंट को प्रदर्शित किया था।

MOST READ: फाडा के अनुसार किया और हीरो ने दिया सबसे बेहतर डीलर सपोर्टMOST READ: फाडा के अनुसार किया और हीरो ने दिया सबसे बेहतर डीलर सपोर्ट

Suzuki Jimny Only Manufacture In India: सिर्फ भारत में ही किया जा सकता है सुजुकी जिम्नी का उत्पादन

इसके इंजन की बात करें तो जिम्नी को जापान की बाजार में बेचा रहा है और यहां पर यह कार 1.5 लीटर वीवीटी पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। यह इंजन 102 बीएचपी पॉवर और 130 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है। इस कार में 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

Suzuki Jimny Only Manufacture In India: सिर्फ भारत में ही किया जा सकता है सुजुकी जिम्नी का उत्पादन

वहीं भारत में लॉन्च होने वाली जिम्नी की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर के15बी एसएचवीएस पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी इस इंजन का इस्तेमाल पहले से ही मारुति अर्टिगा, सियाज और विटारा ब्रेजा जैसी कारों में कर रही है।

MOST READ: फेम-2 स्कीम की वैद्यता 31 दिसंबर तक बढ़ी, जानेंMOST READ: फेम-2 स्कीम की वैद्यता 31 दिसंबर तक बढ़ी, जानें

Suzuki Jimny Only Manufacture In India: सिर्फ भारत में ही किया जा सकता है सुजुकी जिम्नी का उत्पादन

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी के हाल ही में लॉन्च हुए कुछ पांचवी-जनरेशन के मॉडलों को कंपनी के लाइटवेट हार्टटेक प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। जिससे माना जा रहा है कि भारत में लॉन्च होने वाली जिम्नी को इसी प्लेटफॉर्म पर बड़े आकार वाले लैडर-फ्रेम चेचिस पर बनाया जाएगा।

Suzuki Jimny Only Manufacture In India: सिर्फ भारत में ही किया जा सकता है सुजुकी जिम्नी का उत्पादन

इस कार में 4-व्हील ड्राइव की सुविधा दी गई है। अपने कॉम्पैक्ट साइज के कारण इस कार का ग्राउंड क्लियरेंस 210 मिलीमीटर है, जो इसे काफी स्टेबिलिटी प्रदान करता है। यह मिनी एसयूवी अपने डिजाइन और ऑफ रोडिंग क्षमताओं के कारण काफी पॉपुलर हो रही है।

Most Read Articles
v

Hindi
English summary
Suzuki Jimny To Be Manufacture Only In India Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, September 25, 2020, 16:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X