Suzuki Jimny Customized Into G-Class: सुजुकी जिम्नी को मिनी मर्सिडीज जी-वैगन में किया कस्टमाइज

सुजुकी जिम्नी दुनियाभर पसंद की जाने वाली एक लोकप्रिय ऑफ रोड कार है। यह बहुत हल्की, कॉम्पैक्ट और सबसे खास बात बहुत ही किफायती है। इस कार में कंपनी ने सभी ऐच्छिक फीचर्स दिए हैं। इसके साथ ही सुजुकी का ऑल ग्रिप ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है।

Suzuki Jimny Customized Into G-Class: सुजुकी जिम्नी को मिनी मर्सिडीज जी-वैगन में किया कस्टमाइज

जिसकी मदद से यह कार एक बहुत ही बेहतरीन ऑफ-रोड कार बन जाती है। यहां हम आपको एक मॉडिफाइड सुजुकी जिम्नी के बारे में बता रहे हैं, जिसे मर्सिडीज जी-वैगन में मॉजिफाई करने के लिए फेक ब्राबस बॉडी किट का इस्तेमाल किया गया है। इस छोटी एसयूवी को कस्टमाइज करके मिनी-जी-वैगन जैसा लुक दिया गया है।

Suzuki Jimny Customized Into G-Class: सुजुकी जिम्नी को मिनी मर्सिडीज जी-वैगन में किया कस्टमाइज

अगर देखा जाए तो इस सुजुकी जिम्नी को इतनी खूबसूरती से मॉडिफाई किया गया है कि असली जी-वैगन के सामने यह कार सिर्फ आकार के मामले में अलग लगती है वरना इसकी डिजाइन और लुक को बिल्कुल असली जी-वैगन जैसा ही बनाया गया है।

Suzuki Jimny Customized Into G-Class: सुजुकी जिम्नी को मिनी मर्सिडीज जी-वैगन में किया कस्टमाइज

इस सुजुकी जिम्नी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी किया गया है। ऑस्ट्रेलियन ऑटोमोटिव व्लॉगर ‘सुपरकार ब्लॉन्डी' ने इस वीडियो को जारी किया है, जिसमें वह दोनों कारों की तुलना करते हुए नजर आ रही हैं।

Suzuki Jimny Customized Into G-Class: सुजुकी जिम्नी को मिनी मर्सिडीज जी-वैगन में किया कस्टमाइज

इस वाडियो में बताया गया है कि ब्राबस सुजुकी की किसी भी कार की बॉडी नहीं बनाती है, लेकिन सुजुकी जिम्नी ही अकेली इसकी लिस्ट में शामिल है। इस वीडियो में कस्टमाइज्ड जिम्नी की डिजाइन और फीचर्स बारे में काफी जानकारी दी गई है।

इसके अगले हिस्से की बात करें तो यहां पर एक बड़ी ब्लैक्ड आउट ग्रिल का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें वर्टिकल क्रोम स्लेट के साथ ब्राबस का लोगो दिया गया है। इसमें दो राउड प्रोजेक्टर हेडलैंप एंजल-आई एलईडी डीआरएल के साथ लगाई गई है।

Suzuki Jimny Customized Into G-Class: सुजुकी जिम्नी को मिनी मर्सिडीज जी-वैगन में किया कस्टमाइज

साइड प्रोफाइल में उसी तरह की ब्लैक स्ट्रिप शोल्डर लाइन के नीचे दी गई है, जैसी जी-क्लास एसयूवी में दी गई है। इसके 16-इंच के एलॉय व्हील भी नए हैं। पिछले हिस्से में रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और टेल-माउंटेड स्पेयर व्हील दिया गया है।

Image Courtesy: Top Super Cars/YouTube

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki Jimny Customized Into A Mercedes G-Wagon Using Brabus Body Kit Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X