Suzuki Employees Strike: सुजुकी के अहमदाबाद प्लांट में कर्मचारियों ने किया हड़ताल, जानें

सुजुकी के अहमदाबाद प्लांट में गुरुवार को कुछ कर्मचारी वेतन में कटौती को लेकर हड़ताल पर बैठ गए। इन कर्मचारियों को कंपनी ने एजेंसी के जरिये काम पर रखा था। कर्मचारियों के वेतन में कुछ महीनों से कटौती की जा रही थी जिससे वे नाराज थे। कर्मचारियों ने प्लांट प्रबंधन से मांग की कि उन्हें पूरा वेतन दिया जाए लेकिन प्रबंधन ने आश्वासन के बाद भी कटौती जारी रखा। प्रबंधन की इस रवैये से नाराज कर्मचारी हड़ताल पर चले गए।

Suzuki Employees Strike: सुजुकी के अहमदाबाद प्लांट में कर्मचारियों ने किया हड़ताल, जानें

टाइम्स ऑफ इंडिया ऑटो की एक रिपोर्ट के अनुसार सुजुकी के अहमदाबाद प्लांट में कर्मचारियों की संख्या 1,800 से अधिक है। इनमे से कुछ कर्मचारियों को एजेंसी द्वारा नियुक्त किया गया है। कर्मचारियों और एजेंसी के बीच वेतन को लेकर अक्सर नोक झोंक होती रहती है। कर्मचारियों का आरोप है कि एजेंसी महीनों से उनके वेतन में कटौती कर रही है।

Suzuki Employees Strike: सुजुकी के अहमदाबाद प्लांट में कर्मचारियों ने किया हड़ताल, जानें

मामले के तूल पकड़ने के बाद राज्य श्रम आयुक्त ने हस्तक्षेप किया जिसके बाद कंपनी ने कर्मचारियों से समझौता करने की बात स्वीकारी। कंपनी ने कहा, "यह हड़ताल गाड़ियों के टेस्ट ड्राइव करने वाले चालकों द्वारा बुलाई गई थी। वेतन में कटौती को लेकर कर्मचारी हड़ताल पारी बैठे थे, जिसे एक घंटे के अंदर सुलझा लिया गया है।"

Suzuki Employees Strike: सुजुकी के अहमदाबाद प्लांट में कर्मचारियों ने किया हड़ताल, जानें

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने 2023 तक पांच नए वाहनों को लाने की योजना का खुलासा किया है। कंपनी इन पांचों वाहनों को अलग-अलग सेगमेंट में लॉन्च करेगी। जानकारी के अनुसार कंपनी चार एसयूवी और एक एमपीवी को लॉन्च कर सकती है। इन पांचों मॉडलों में एक कार ऐसी होगी जो मारुति विटारा ब्रेजा से छोटी होगी और टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू को टक्कर देगी।

Suzuki Employees Strike: सुजुकी के अहमदाबाद प्लांट में कर्मचारियों ने किया हड़ताल, जानें

कंपनी इस कार को बलेनो हैचबैक के प्लेटफार्म पर तैयार कर सकती है। इस कार का कोडनेम 'वाईटीबी' है और यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसी दिखने वाली क्रॉसओवर कार होगी। इस कार को बलेनो की सिस्टर कार भी कहा जा रहा है और इसकी कीमत बलेनो से अधिक हो सकती है। बताया जाता है कि इसे मारुति एरीना डीलरशिप से बेचा जाएगा।

Suzuki Employees Strike: सुजुकी के अहमदाबाद प्लांट में कर्मचारियों ने किया हड़ताल, जानें

मारुति ब्रेजा वर्तमान में 7.34 लाख रुपये से 11.40 लाख रुपये के बीच उपलब्ध है। इस कार को हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, किया सॉनेट और लॉन्च हुए निसान मैगनाइट के कड़ी टक्कर मिल रही है। ये सभी कारें मारुति विटारा ब्रेजा से प्रतिद्वंदी कीमत और फीचर्स के साथ उपलब्ध हैं।

Suzuki Employees Strike: सुजुकी के अहमदाबाद प्लांट में कर्मचारियों ने किया हड़ताल, जानें

हालांकि, मारुति ने विटारा ब्रेजा की बिक्री बढ़ाने के लिए इसकी कीमत में कमी नहीं कर रही है, बल्कि एक बिलकुल ही नई कार के साथ अपने प्रतिद्वंदियों को टक्कर देगी।

Suzuki Employees Strike: सुजुकी के अहमदाबाद प्लांट में कर्मचारियों ने किया हड़ताल, जानें

अभी इस कार की अधिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन सूत्रों के अनुसार इस कार में बलेनो में मिलने वाला डुअलजेट पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा जो 90 बीएचपी पॉवर और 113 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता है।

Suzuki Employees Strike: सुजुकी के अहमदाबाद प्लांट में कर्मचारियों ने किया हड़ताल, जानें

कार को मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों गियरबॉक्स विकल्प में पेश किया जाएगा। इसकी कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 8 लाख रुपये तक होने वाली है। 2022 में इस कार को पेश करने के साथ नई जानकारियों का खुलासा किया जाएगा।

Suzuki Employees Strike: सुजुकी के अहमदाबाद प्लांट में कर्मचारियों ने किया हड़ताल, जानें

देश में मारुति सुजुकी ने विंटर सर्विस कैंपेन शुरू कर दिया है। कंपनी सर्दियों के मौसन के लिए कारों की स्पेशल सर्विसिंग प्रदान कर रही है जिसके तहत कार को सीजन के दौरान बिना परेशानी के चलने के लिए तैयार किया जाएगा। कंपनी कारों के लिए कई तरह के एक्सेसरीज पैकेज भी दे रही है।

Suzuki Employees Strike: सुजुकी के अहमदाबाद प्लांट में कर्मचारियों ने किया हड़ताल, जानें

आने वाले नए साल में कंपनी अपनी कारों की कीमत में बढ़ोतरी करने जा रही है। मारुति की कारों की बढ़ी हुई कीमतों को 1 जनवरी 2021 से लागू किया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि लागत में इजाफा होने के चलते कीमत बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki employees go on strike over wage cut. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X