YouTube

Maruti Brezza 7-Seater: क्या मारुति ब्रेजा 7 सीटर पर चल रहा काम? जानें

मारुति विटारा ब्रेजा वर्तमान में देश की सबसे अधिक बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी है, इसके नए जनरेशन मॉडल को अगले साल ग्लोबल बाजार लाया जा सकता है। खबर है कि ग्रैंड विटारा ब्रेजा नाम से इसके 7 सीटर वैरिएंट को लाये जाने की बात चल रही है। कंपनी ने अभी तक इस बारें में अभी कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया है।

Suzuki Brezza 7-Seater: क्या मारुति ब्रेजा 7 सीटर पर चल रहा काम? जानें

माना जा रहा है कि ग्रैंड विटारा ब्रेजा एक 7 सीटर दमदार, ऑफ रोड क्षमता वाली वाहन हो सकती है। इसके लिए कंपनी इसके आकार को बढ़ा सकती है ताकि पीछे तीसरी पंक्ति को जोड़ा जा सके। कंपनी की यह नई मॉडल एक्सएल 7 के नक्शे कदम पर चलते हुए बड़ी होगी और लैडर-फ्रेम चेसिस पर तैयार किया जा सकता है।

Suzuki Brezza 7-Seater: क्या मारुति ब्रेजा 7 सीटर पर चल रहा काम? जानें

ऑफ रोड को ध्यान में रखते हुए इसमें फोर व्हील ड्राइव सिस्टम दिया जा सकता है। सुजुकी के ऑस्ट्रेलिया के मैनजर ने मीडिया को जानकारी दी है कि सुजुकी इतनी जल्द ही किसी नेमप्लेट को छोड़ती नहीं है, ऐसे में ग्रैंड विटारा अभी खत्म नहीं हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह पहले से बड़ी व अधिक क्षमता वाली वाहन होगी।

Suzuki Brezza 7-Seater: क्या मारुति ब्रेजा 7 सीटर पर चल रहा काम? जानें

कंपनी वैसे तो भारतीय बाजार में आने वाले सालों में कई एसयूवी मॉडल लाने वाली है लेकिन यह अंतरराष्ट्रीय मॉडल विटारा ब्रेजा हमारे बाजार में नहीं लाया जाएगा। लेकिन कंपनी नई ब्रेजा मॉडल को भारतीय बाजार में 2022 में ला सकती है, इसके साथ ही कंपनी जिम्नी को बाजार में लाने की तैयारी में लगी हुई है।

Suzuki Brezza 7-Seater: क्या मारुति ब्रेजा 7 सीटर पर चल रहा काम? जानें

मारुति सुजुकी जिम्नी को भारत में टेस्ट करते देखा गया है, इसके 3 डोर वैरिएंट को देखा गया था। मारुति सुजुकी जिम्नी को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था, माना जा रहा था कि नई जनरेशन एसयूवी को भारत में लाया जा सकता है। नई थार को लाये जाने के बाद से मारुति भी इसके टक्कर में जिम्नी को लाने की तैयारी में हैं।

Suzuki Brezza 7-Seater: क्या मारुति ब्रेजा 7 सीटर पर चल रहा काम? जानें

मारुति सुजुकी जिम्नी की बात करें तो इसमें के15बी 1.5 लीटर, 4 सिलेंडर इंजन लगाया जाएगा, जो 102 बीएचपी का पॉवर व 130 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल व 4 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है। इसे 2 व्हील ड्राइव के साथ 4x4 ड्राइव मोड में लाया जा सकता है।

Suzuki Brezza 7-Seater: क्या मारुति ब्रेजा 7 सीटर पर चल रहा काम? जानें

इसके अलावा कंपनी नई मिड साइज़ एसयूवी, एक नई सी सेगमेंट एमपीवी, एक नई कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर को बाजार में लाने वाली है। इसके साथ ही कंपनी टोयोटा के साथ मिलकर डीएनजीए प्लेटफॉर्म पर एक मॉडल तैयार कर रही है, हालांकि इसे लाये जाने की बात नहीं कही गयी है।

Suzuki Brezza 7-Seater: क्या मारुति ब्रेजा 7 सीटर पर चल रहा काम? जानें

सुजुकी व टोयोटा साझेदारी के तहत अपनी तकनीक सहित कई चीजें साझा कर रही है, इसी के चलते सुजुकी के प्लेटफॉर्म पर आधारित कई मॉडल को टोयोटा रिबैज करके ला चुकी है। अभी तक दो मॉडल लाये जा चुके हैं तथा टोयोटा भविष्य में दो नए मॉडल और भी बाजार में उतारने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Suzuki Grand Vitara 7-Seater SUV Plan. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X