SUV Sales Report July 2020: कोरोना महामारी के बावजूद 70% अधिक बिकी एसयूवी कारें, जानें आंकड़े

कोरोना महामारी के कारण मार्च-अप्रैल में जहां बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई थी वहीं जून के पहले सप्ताह में लॉकडाउन हटने से कारों की बिक्री धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। हालांकि, अभी ऑटोमोबाइल सेक्टर को लॉकडाउन से आई मंदी से उबरने में समय लग सकता है। कार कंपनियों ने अपने सेल्स रिपोर्ट जारी करना शुरू कर दिया है।

SUV Sales Report July 2020: कोरोना महामारी के बावजुद 70% अधिक बिकी एसयूवी कारें, जानें आंकड़े

कोरोना कारण आई मंदी के बावजूद जुलाई में एसयूवी कारों की बिक्री में 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी आई है। जुलाई 2020 में 31,962 एसयूवी कारों की बिक्री हुई है जबकि पिछले साल जुलाई में 18,843 कारों की बिक्री हुई थी। आंकड़ों से साफ पता चलता है कि ऑटोमोबाइल सेक्टर कोरोना वायरस से आई मंदी से बाहर निकल रहा है।

SUV Sales Report July 2020: कोरोना महामारी के बावजुद 70% अधिक बिकी एसयूवी कारें, जानें आंकड़े

हम आपके लिए लाये हैं भारत में जुलाई में बिकने वाली टॉप 10 एसयूवी की पूरी लिस्ट जिसे आप नीचे दिए गए चार्ट में देख सकते हैं। आकड़ों के अनुसार हुंडई क्रेटा 11,549 यूनिट की बिक्री के साथ देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है।

SUV Sales Report July 2020: कोरोना महामारी के बावजुद 70% अधिक बिकी एसयूवी कारें, जानें आंकड़े

पिछले साल जुलाई में हुंडई क्रेटा की 6,585 यूनिट की बिक्री हुई थी, देखा जाये तो इस साल क्रेटा की दोगुनी बिक्री हुई है। वहीं पिछले साल लॉन्च हुए किया सेल्टोस की जुलाई 2020 में 8, 270 यूनिट की बिक्री हुई है। महिंद्रा बोलेरो 4,360 यूनिट की बिक्री के साथ सेल्स ग्राफ में तीसरे पायदान पर है।

SUV Sales Report July 2020: कोरोना महामारी के बावजुद 70% अधिक बिकी एसयूवी कारें, जानें आंकड़े

सेल्स रिकॉर्ड पर चौथा स्थान महिंद्रा के स्कॉर्पियो ने बनाया है। जुलाई में महिंद्रा स्कॉर्पियो के 3,135 यूनिट की बिक्री की गई है। पिछले साल ही लॉन्च हुई एमजी हेक्टर की भी बिक्री काफी अच्छी हो रही है। जुलाई 2020 में एमजी हेक्टर के 2,023 यूनिट को बेचा गया है। एमजी हेक्टर को टाटा हैरियर और किया सेल्टोस के टक्कर में उतारा गया है।

SUV Sales Report July 2020: कोरोना महामारी के बावजुद 70% अधिक बिकी एसयूवी कारें, जानें आंकड़े

वहीं जगुआर के प्लेटफॉर्म पर बनाई गई टाटा हैरियर की बिक्री में भी 31 प्रतिशत की बढ़ोतरी आई है। जुलाई 2020 में टाटा हैरियर के 985 यूनिट की बिक्री कर ली गई है।

SUV Sales Report July 2020: कोरोना महामारी के बावजुद 70% अधिक बिकी एसयूवी कारें, जानें आंकड़े

वहीं महिंद्रा एक्सयूवी500 की बिक्री में 27 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। महिंद्रा ने जुलाई 2020 में एक्सयूवी500 के 813 यूनिट की बिक्री की है। वहीं कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनॉल्ट डस्टर की बिक्री में 64 प्रतिशत की सबसे अधिक गिरावट आई है। जुलाई 2020 डस्टर के केवल 339 यूनिट ही बेचे गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
SUV sales in July Hyundai Creta, Kia Seltos, Mahindra Bolero details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X