Hypercar Unveiled In Greece: ग्रीस की कंपनी ने किया हाइपर कार खुलासा, 3000 हार्सपाॅवर का है इंजन

ग्रीस की एक स्टार्टअप कंपनी ने एक हाइपर कार का खुलासा किया है जो रेस ट्रैक पर बने अब तक के सभी रिकॉर्ड को तोड़ सकती है। इस कार को ग्रीस के ऑटो इंजीनियर स्पाईरस पैनोपोलस ने डिजाइन किया है। इस कार को प्रोजेक्ट केओस के तहत बनाया जा रहा है। स्पाईरस दावा करते हैं कि यह कार परफॉर्मेंस के मामले में अब तक की सभी हाइपर कारों को पीछे छोड़ सकती है।

Hypercar Unveiled In Greece: ग्रीस की कंपनी ने किया हाइपर कार खुलासा, 3000 हार्सपाॅवर का है इंजन

यह कार अब तक की सबसे पॉवरफुल और तेज हाइपर कार होगी। इस कार में 4.0 लीटर का वी10 इंजन लगाया गया है जो 11,000 rpm पर 2,000 bhp पॉवर और 12,000 rpm पर 3,000 bhp पॉवर उत्पन्न कर सकता है।

Hypercar Unveiled In Greece: ग्रीस की कंपनी ने किया हाइपर कार खुलासा, 3000 हार्सपाॅवर का है इंजन

इंजन की विशेषताओं से पता चलता है कि यह कार काफी पॉवरफुल है। इस कार के इंजन की ताकत का अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि यह कार 2 सेकंड से भी कम समय में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है।

Hypercar Unveiled In Greece: ग्रीस की कंपनी ने किया हाइपर कार खुलासा, 3000 हार्सपाॅवर का है इंजन

इतना ही नहीं, यह केवल 2.6 सेकंड के अंदर ही 100-200 kmph की रफ़्तार पकड़ सकती है, यह स्पीड इतनी है की किसी भी हाइपर को पीछे छोड़ सकती है। अगर अनुमान लगाया जाए तो यह कार दिल्ली से मुंबई केवल 2 घंटे में ही पहुंचा सकती है।

Hypercar Unveiled In Greece: ग्रीस की कंपनी ने किया हाइपर कार खुलासा, 3000 हार्सपाॅवर का है इंजन

इस हाइपर कार की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। कार की लीक तस्वीरों में कार के टेललाइट को दिखाया गया है। बताया जाता है कि इस कार में कई पुर्जे 3-डी प्रिंटिंग तकनीक से बनाए गए हैं।

Hypercar Unveiled In Greece: ग्रीस की कंपनी ने किया हाइपर कार खुलासा, 3000 हार्सपाॅवर का है इंजन

इस कार का ढांचा कार्बन फाइबर से बनाया गया है ताकि कार का वजन कम किया जा सके। कार को मोनोकॉक चेसी पर बनाया गया है जिसे आम चेसी के मुकाबले ज्यादा मजबूत माना जाता है। कंपनी इस कार का प्रदर्शन जिनेवा मोटर शो 2020 में करने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस साल का आयोजन रद्द कर दिया गया है।

Hypercar Unveiled In Greece: ग्रीस की कंपनी ने किया हाइपर कार खुलासा, 3000 हार्सपाॅवर का है इंजन

कंपनी ने बताया है कि इस कार को रेसिंग ट्रैक में चलाने के अलावा आम सड़क पर भी चलाया जा सकता है। यह कार एक कम्यूटर कार के तौर पर भी उपयोग में लाई जा सकती है और इसे शहर में आसानी से चलाया जा सकता है। फिलहाल इस कार का निर्माण 22 इंजीनियरों की एक टीम कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Startup company in Greece unveiled hypercar having capacity of 3000 HP power. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, July 18, 2020, 16:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X