World's Fastest Production Car: 508 किमी/घंटा की रफ्तार के साथ यह बनी दुनिया की सबसे तेज कार, देखें

हवा से बातें करती हुई कार किसी भी कार दीवानें के लिए एक सपना जैसी होती है, हाल ही में इस नई कार ने इसे सच साबित किया है। एसएससी टुआटारा 508 किमी/घंटा की गति के साथ दुनिया की सबसे तेज प्रोडक्शन कार बन गयी है, इसने 447.19 किमी/घंटा गति वाली कोएनिगसेग अगेरा आरएस को पीछे छोड़ दिया है।

World's Fastest Production Car: 508 किमी/घंटा की रफ्तार के साथ यह बनी दुनिया की सबसे तेज कार, देखें वीडियो

एसएससी टुआटारा अपनी टॉप स्पीड के साथ वर्तमान व पिछले दशक तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं तथा सबसे तेज प्रोडक्शन कार बन गयी है। इस महीने 10 तारीख को एसएससी टुआटारा को लास वेगस शहर के बाहरी हिस्से में स्ट्रीट टायर व नॉन रेस फ्यूल के साथ खाली व सीधी सड़क पर उतारा गया था।

World's Fastest Production Car: 508 किमी/घंटा की रफ्तार के साथ यह बनी दुनिया की सबसे तेज कार, देखें वीडियो

यह वहीं जगह है जहाँ पर पुराने कई रिकॉर्ड बने व टूटे हैं। इस कार को प्रोफेसनल रेसर ओलिवर वेब चला रहे थे जिन्होंने दो अपोजिट रन किये जिनमें गति 484.53 किमी/घंटा तथा 532.93 किमी/घंटा यानी औसत गति 508 किमी/घंटा रही। इसके साथ ही 532.93 किमी/घंटा के साथ ही यह पब्लिक सड़क पर सबसे अधिक गति चूने वाली वाहन बन गयी।

World's Fastest Production Car: 508 किमी/घंटा की रफ्तार के साथ यह बनी दुनिया की सबसे तेज कार, देखें वीडियो

पूरे टेस्ट को मॉनिटर व रिकॉर्ड करने के लिए स्पेशल जीपीएस मापक यंत्र लगाया गया था, इसके साथ ही 15 सैटेलाइट तथा 2 सर्टिफाइड विटनेस को भी बुलाया गया था जो पूरे प्रोग्राम की निगरानी कर सकें। ध्यान देने वाली बात है कि इसके ड्राईवर ने कहा कि एसएससी टुआटारा और भी तेज हो सकती थी लेकिन क्रॉसविंड की वजह से बाधित हुआ।

World's Fastest Production Car: 508 किमी/घंटा की रफ्तार के साथ यह बनी दुनिया की सबसे तेज कार, देखें वीडियो

एसएससी टुआटारा सबसे तेज गति वाली वाहन बन गयी है और इसके लिए इसमें ट्विन-टर्बो 5.9 लीटर वी8 इंजन लगाया गया है जो 1726 बीएचपी का अधिकतम पॉवर तथा इसका वजन 1,247 किलोग्राम रखा गया है। बतातें चले कि दुनिया भर में इसकी सिर्फ 100 यूनिट बनाई जायेगी तथा एक यूनिट की कीमत करीब 11।73 लाख रुपये हो सकती है।

World's Fastest Production Car: 508 किमी/घंटा की रफ्तार के साथ यह बनी दुनिया की सबसे तेज कार, देखें वीडियो

एसएससी टुआटारा के नाम इसके साथ ही कई अन्य रिकॉर्ड भी बने हैं, इस कार पर कंपनी आएं वाले दिनों में और भी खुलासा करने वाली है तथा इससे अधिक गति प्राप्त करने की कोशिश की जायेगी। वर्तमान में इसकी इस यात्रा पर एक डोक्युमेंट्री भी तैयार की जा रही है जो कि आने वाले महीनों में देखनें को मिल सकती है।

World's Fastest Production Car: 508 किमी/घंटा की रफ्तार के साथ यह बनी दुनिया की सबसे तेज कार, देखें वीडियो

एसएससी टुआटारा हाइपरकार का निर्माण करने वाली कंपनी शेल्बी सुपरकार्स है जिन्होंने 1998 में सिर्फ 24 लोगों के साथ शुरुआत की थी। अब यह कंपनी दुनिया की सबसे तेज कार बना चुकी है तथा पिछले प्रतिस्पर्धियों को लंबे मार्जिन से पीछे छोड़ दिया है। बतातें चले कि इस कार के 12 यूनिट पहले ही बिक चुके हैं।

World's Fastest Production Car: 508 किमी/घंटा की रफ्तार के साथ यह बनी दुनिया की सबसे तेज कार, देखें वीडियो

एसएससी टुआटारा को एक छिपकली की जाति के नाम पर रखा गया है जो कि न्यूजीलैंड में पाई जाती है। इस कार को जेसन कासट्रीओटा ने डिजाईन किया है और उन्होंने कहा कि इसके कर्वी डिजाईन की वजह से इसे यह नाम दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
World's Fastest Production Car. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, October 20, 2020, 12:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X