New SsangYong Rexton G4 Teased: सैंगयोंग रेक्सटन जी4 फेसलिफ्ट का हुआ खुलासा, जल्द होगी लाॅन्च

सैंगयोंग रेक्सटन जी4 फेसलिफ्ट का टीजर जारी कर दिया गया है। सैंगयोंग रेक्सटन जी4 जो जल्द ही लॉन्च किया जाना है। यह कार 4 नवंबर 2020 को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेश की जाएगी। बता दें कि सैंगयोंग अब महिंद्रा की कंपनी है और भारत में सैंगयोंग रेक्सटन जी4 को रिब्रांड कर महिंद्रा अल्टुरस जी4 फेसलिफ्ट के रूप में बेचा जाएगा।

SsangYong Rexton G4 Teased: सैंगयोंग रेक्सटन जी4 फेसलिफ्ट का हुआ खुलासा, जल्द होगी लाॅन्च

टीजर के अनुसार सैंगयोंग रेक्सटन जी4 फेसलिफ्ट को नए अवतार में लाया जाएगा। इस कार में बड़ा फ्रंट ग्रिल दिया गया है जिसमे डार्क क्रोम फिनिश दिया गया है। कार में स्लिम एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप लगाए गए हैं और इसके चारों ओर D आकार में एलईडी डीआरएल लाइट लगाए गए हैं। कार के बंपर पर फॉग लैंप लगाया गया है और बड़ा एयर इन्टेक ग्रिल दिया गया है।

SsangYong Rexton G4 Teased: सैंगयोंग रेक्सटन जी4 फेसलिफ्ट का हुआ खुलासा, जल्द होगी लाॅन्च

कार के टेललाइट को भी नया डिजाइन दिया गया है। अब इसमें बेहतर डिजाइन के साथ एलईडी लाइट लगाए गए हैं और इनका आकार भी छोटा है। कार में पीछे टेलगेट के ऊपर 'रेक्सटन' का 3डी लोगो दिया गया है जिसमे क्रोम फिनिशिंग दी गई है।

SsangYong Rexton G4 Teased: सैंगयोंग रेक्सटन जी4 फेसलिफ्ट का हुआ खुलासा, जल्द होगी लाॅन्च

हालांकि, टीजर से कार के बारे में पूरी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन अनुमान है कि कार में नए अलॉय व्हील के साथ नया केबिन दिया जा सकता है। कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट सिस्टम और कनेक्टिविटी फीचर भी दिए जा सकते हैं।

SsangYong Rexton G4 Teased: सैंगयोंग रेक्सटन जी4 फेसलिफ्ट का हुआ खुलासा, जल्द होगी लाॅन्च

भारत में इस कार को महिंद्रा अल्टुरस में रिब्रांड किया जाएगा। महिंद्रा अल्टुरस की बात करें तो इसके मौजूदा मॉडलों को नए उत्सर्जन मानक (बीएस6) के अनुरूप कर दिया गया है। महिंद्रा अल्टुरस जी4 के मौजूदा वैरिएंट में 2.2 लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है जो 178 बीएचपी पॉवर और 420 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

SsangYong Rexton G4 Teased: सैंगयोंग रेक्सटन जी4 फेसलिफ्ट का हुआ खुलासा, जल्द होगी लाॅन्च

उम्मीद है कि महिंद्रा अल्टुरस जी4 फेसलिफ्ट में भी समान पॉवर आउटपुट के साथ इसी इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। भारत में महिंद्रा अल्टुरस जी4 फेसलिफ्ट, टोयोटा फोर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर, होंडा सीआर-वी, इसुजु एमयू-एक्स और हाल ही में लॉन्च हुए एमजी ग्लोस्टर को टक्कर दे सकती है।

SsangYong Rexton G4 Teased: सैंगयोंग रेक्सटन जी4 फेसलिफ्ट का हुआ खुलासा, जल्द होगी लाॅन्च

बता दें कि महिंद्रा अपने पॉपुलर एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो के फेसलिफ्ट वर्जन को स्कॉर्पियो स्टिंग के नाम से लॉन्च करने वाली है। बताया जाता है कि कंपनी ने नए स्कॉर्पियो में कई मॉडर्न फीचर व अपडेट दिए हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ssangyong
English summary
SsangYong Rexton G4 facelift teased ahead of launch of global unveil on November 4. Read in Hindi.
Story first published: Friday, October 23, 2020, 16:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X