SsangYong E100 Electric Teaser Released: सैंगयोंग ई100 इलेक्ट्रिक एसयूवी का टीजर किया जारी

महिंद्रा की सैंगयोंग कंपनी ने मंगलवार को अपने पहले इलेक्ट्रिक एसयूवी ई100 का टीजर जारी किया है। टीजर से पता चलता है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी महिंद्रा ईएक्सयूवी 300 से प्रेरित है। महिंद्रा एक्सयूवी 300 और सैंगयोंग टिवोली को एक ही प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। महिंद्रा ईएक्सयूवी 300 कांसेप्ट को नोएडा ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था।

SsangYong E100 Electric Teaser Released: सैंगयोंग ई100 इलेक्ट्रिक एसयूवी का टीजर किया जारी

सैंगयोंग ई100 के टीजर से पता चलता है कि इस कार का डिजाइन महिंद्रा ईएक्सयूवी 300 से लिया गया है। अंतर यह है कि सैंगयोंग ई100 का एलईडी हेडलाइट, फॉग लाइट और ग्रिल का डिजाइन ईएक्सयूवी 300 से थोड़ा अलग है।

SsangYong E100 Electric Teaser Released: सैंगयोंग ई100 इलेक्ट्रिक एसयूवी का टीजर किया जारी

सैंगयोंग ने इस कार को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि, जानकारी के मुताबिक सैंगयोंग ई100 में महिंद्रा के इलेक्ट्रिक स्केलेबल आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया जाएगा। इसी आर्किटेक्चर का उपयोग महिंद्रा ईएक्सयूवी 300 में भी किया गया है।

SsangYong E100 Electric Teaser Released: सैंगयोंग ई100 इलेक्ट्रिक एसयूवी का टीजर किया जारी

सैंगयोंग ई100 को दक्षिण कोरिया में भी लॉन्च किया जाएगा वहां यह कार लेफ्ट हैंड ड्राइव में उपलब्ध होगी। पॉवरट्रेन की बात करें तो इसमें महिंद्रा ईएक्सयूवी 300 के पॉवरट्रेन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

SsangYong E100 Electric Teaser Released: सैंगयोंग ई100 इलेक्ट्रिक एसयूवी का टीजर किया जारी

जानकारी के अनुसार इस कार में 350 वोल्ट की लिथियम आयन बैटरी लगाई जा सकती है। इसके बड़े वैरिएंट में 380 वोल्ट की बैटरी लगाई जा सकती है। महिंद्रा ने ईएक्सयूवी 300 के फीचर्स और पॉवरट्रेन की जानकारी अभी साझा नहीं की है। बताया जाता है कि सैंगयोंग ई100 के अधिकतर फीचर्स महिंद्रा ईएक्सयूवी 300 से ही लिए जाएंगे।

SsangYong E100 Electric Teaser Released: सैंगयोंग ई100 इलेक्ट्रिक एसयूवी का टीजर किया जारी

महिंद्रा और सैंगयोंग की साझेदारी वैश्विक कार बाजार में ज्यादा सफलता प्राप्त नहीं कर पाई है जिसके कारण कंपनी को दक्षिण कोरिया के बाजार में घाटा हो रहा है। महिंद्रा ने सैंगयोंग में नया निवेश करना बंद कर दिया है।

SsangYong E100 Electric Teaser Released: सैंगयोंग ई100 इलेक्ट्रिक एसयूवी का टीजर किया जारी

हालांकि महिंद्रा ने सैंगयोंग के साथ साझेदारी समाप्त करने की घोषणा नहीं की है। बता दें कि महिंद्रा फोर्ड के साथ अफ्रीकी बाजार में कार बेचने के लिए साझेदारी कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
SsangYong e100 electric SUV teaser released specifications details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, July 21, 2020, 16:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X