SpiceJet To Use Drones For Essential Item Delivery:स्पाइसजेट करेगी सुदूर इलाकों में ड्रोन से डिलिवरी

डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने स्पाइसजेट को भारत के सुदूर इलाकों में ड्रोन के जरिये ई-कॉमर्स पार्सल, चिकित्सा, फार्मा और अन्य आवश्यक आपूर्ति के तेज और लागत प्रभावी वितरण के लिए ड्रोन का उपयोग करने की मंजूरी दे दी है।

SpiceJet To Use Drones For Essential Item Delivery: स्पाइसजेट करेगी सुदूर इलाकों में ड्रोन से डिलिवरी

स्पाइस जेट की कार्गो सेवा स्पाइस एक्सप्रेस ने ड्रोन के ट्रायल और टेस्टिंग के बाद इस सेवा को शुरू करने की घोषणा की है। स्पाइस जेट का दावा है कि कंपनी ड्रोन की मदद से सुदूर इलाकों में आवश्यक सामग्री की किफायती और तेज डिलीवरी करेगी।

SpiceJet To Use Drones For Essential Item Delivery: स्पाइसजेट करेगी सुदूर इलाकों में ड्रोन से डिलिवरी

स्पाइस जेट ने डीजीसीए को ड्रोन के परीक्षण के लिए प्रस्ताव सौंपा है जिसमे ड्रोन के प्रयोग के तौर पर परिक्षण करने की बात कही गई है। लॉकडाउन के वजह से देश के कई सुदूर और इलाकों में बसे गावों और कस्बों में राशन और चिकित्सा सामग्री की कमी हो गई है।

MOST READ: DGCA Warns Pilots For Locust Danger: टिड्डों के हमले को लेकर डीजीसीए ने जारी किया सर्कुलरMOST READ: DGCA Warns Pilots For Locust Danger: टिड्डों के हमले को लेकर डीजीसीए ने जारी किया सर्कुलर

SpiceJet To Use Drones For Essential Item Delivery: स्पाइसजेट करेगी सुदूर इलाकों में ड्रोन से डिलिवरी

इन इलाकों में सरकार ने विशेष तौर ट्रकों और कार्गो वाहनों को चलने की इजाजत दी है लेकिन कई ऐसे क्षेत्र भी है जहां सड़क मार्ग से सामग्री पहुंचाने में काफी समय लग रहा है। ऐसे में इन इलाकों में ड्रोन की मदद से जरूरी सामानों को पहुंचाया जाएगा, जो जल्दी तो पहुंचेगा साथ ही किफायती भी होगा।

SpiceJet To Use Drones For Essential Item Delivery: स्पाइसजेट करेगी सुदूर इलाकों में ड्रोन से डिलिवरी

बता दें, भारत के पूर्वी राज्यों में पिछले कुछ दिनों से चल रहे टिड्डों के हमलों को देखते हुए डीजीसीए ने सभी पायलटों और एयरक्राफ्ट इंजीनियरों को सतर्क रहने के लिए सर्कुलर जारी किया है। डीजीसीए ने टिड्डों के झुंड को देखते ही तुरंत सुचना देने का आदेश दिया गया है।

MOST READ: Public Transport To Resume In HP: हिमाचल प्रदेश में 1 जून से सार्वजनिक परिवहन सेवाएं होगी शुरुMOST READ: Public Transport To Resume In HP: हिमाचल प्रदेश में 1 जून से सार्वजनिक परिवहन सेवाएं होगी शुरु

SpiceJet To Use Drones For Essential Item Delivery: स्पाइसजेट करेगी सुदूर इलाकों में ड्रोन से डिलिवरी

डीजीसीए ने बताया है कि टिड्डों का झुंड हवाई जहाज के लिए खतरनाक हो सकता है। आमतौर पर टिड्डों का झुंड नीचे ही उड़ता है जिससे विमान के टेक ऑफ या लैंडिंग के वक्त दुर्घटनाएं हो सकती हैं। यह भी हो सकता है कि उड़ान के वक्त ही पायलट्स पूरी तरह से टिड्डों के कारण कुछ भी ना देख सकें। ऐसे में हादसा भी हो सकता है।

SpiceJet To Use Drones For Essential Item Delivery: स्पाइसजेट करेगी सुदूर इलाकों में ड्रोन से डिलिवरी

भारत 21 सालों बाद रेगिस्तानी टिड्डों का इतना व्यापक आतंक झेल रहा है। पाकिस्तान से होते हुए रेगिस्तानी टिड्डों का झुंड पहले राजस्थान में घुसा, जिसके बाद पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश तक फैल गया। यह जहां भी जा रहे हैं वहां फसलों को नष्ट कर रहे हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Spicejet to use drones to deliver essential medical goods to remote areas approved by DGCA details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, May 30, 2020, 18:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X