टाटा और हुंडई ने सोशल मीडिया पर खींची एक दूसरे की टांग, जानें कैसे

भारत में प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों के बीच बिक्री की प्रतिस्पर्धा को लेकर विज्ञापन की इस आधुनिक दुनिया में तरह-तरह के विज्ञापन जारी किए जाते हैं। हमने कुछ जर्मन कार निर्माताओं को एक-दूसरे पर कटाक्ष करते हुए पहले भी देखा है और अब कुछ ऐसे ही कटाक्ष एक बार फिर नजर आने लगे हैं।

टाटा और हुंडई ने सोशल मीडिया पर खींची एक दूसरे की टांग, जानें कैसे

आपको शायद याद ही होगा बजाज ऑटो का वह विज्ञापन जिसमें कंपनी का कहना था कि ‘हाथी मत पालो', जो बजाज डोमिनार 400 के लिए कंपनी ने जारी किया था। यह विज्ञापन रॉयल एनफील्ड के लिए चीजों को थोड़ा अजीब बनाने के लिए रचनात्मक तौर पर जारी किया गया था।

टाटा और हुंडई ने सोशल मीडिया पर खींची एक दूसरे की टांग, जानें कैसे

अब एक बार फिर कुछ ऐसा ही आने वाली 2020 हुंडई आई20 और टाटा अल्ट्रोज को लेकर भी किया जा रहा है और इन दोनों के बीच प्रतिस्पर्धा गर्माती जा रही है। टाटा मोटर्स ने हाल ही में आगामी नई हुंडई आई20 प्रीमियम हैचबैक पर एक गुप्त पोस्ट साझा की है।

टाटा और हुंडई ने सोशल मीडिया पर खींची एक दूसरे की टांग, जानें कैसे

स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए लिखा कि "You can i the trick 20 times, but it's the treat that you fall for." इस पोस्ट के पीछे मुख्य उद्देश्य यह है कि नई-जनरेशन आई20, जिसे एक बार लॉन्च किया जा चुका है, शायद इस सेगमेंट में सबसे अधिक फीचर वाली कार बन जाएगी।

टाटा और हुंडई ने सोशल मीडिया पर खींची एक दूसरे की टांग, जानें कैसे

यह यहां 'ट्रिक' भाग को दर्शाता है। लेकिन टाटा मोटर्स इसे ट्रीट कहकर अल्‍ट्रोज को दर्शा रही है। गौर करने वाली बात यह है कि टाटा अल्ट्रोज भारतीय कार निर्माताओं की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है, जिसने वैश्विक एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है।

टाटा और हुंडई ने सोशल मीडिया पर खींची एक दूसरे की टांग, जानें कैसे

यह टाटा नेक्सॉन के बाद 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल करने वाली घरेलू कार निर्माता कंपनी की दूसरी कार है। उधर टाटा की इस पोस्ट को बाद हुंडई इंडिया ने टाटा के इस कटाक्ष का जवाब देते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की है।

टाटा और हुंडई ने सोशल मीडिया पर खींची एक दूसरे की टांग, जानें कैसे

इस पोस्ट में कंपनी ने लिखा है कि "The darkness has found a new treat. This is no trick. The all-new i20 is all set to treat you with its sleek style and thrilling performance. Stay tuned." बता दें कि नई जनरेशन आई20 को 5 नवंबर, 2020 को भारत में लन्च किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Social Media War Between New-Gen Hyundai i20 And Tata Altroz Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, November 2, 2020, 16:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X