Skoda VW Employees Donate Rs 1.2 Crore: स्कोडा फॉक्सवैगन के कर्मचारियों ने दान किए 1.2 करोड़ रुपये

स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया ने आज यह घोषणा की है कि उनके पुणे और औरंगाबाद फेसेलिटी के लेबर यूनियन ने अपनी एक दिन की सैलरी लगभग 1.2 करोड़ रुपये कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में दान करने का फैसला किया है।

Skoda VW Employees Donate Rs 1.2 Crore: स्कोडा फॉक्सवैगन के कर्मचारियों ने दान किए 1.2 करोड़ रुपये

कंपनी का कहना है कि इस दान की हुई रकम का इस्तेमाल 15 वेन्टिलेटर, 15 मॉनिटर्स और 3,750 पीपीई किट खरीदने के लिए किया जाएगा, जिसे मुंबई, पुणे और औरंगाबाद के उन हॉस्पिटल में दिया जाएगा, जहां पर कोरोना वायरस संक्रमित लोगों का इलाज किया जा रहा है।

Skoda VW Employees Donate Rs 1.2 Crore: स्कोडा फॉक्सवैगन के कर्मचारियों ने दान किए 1.2 करोड़ रुपये

इसके अलावा कंपनी द्वारा एक करोड़ रुपये पुणे के ससून जनरल हॉस्पिटल में दिए जाएंगे, जहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया ने जरूरतमंदों को राशन भी बांटा है।

Skoda VW Employees Donate Rs 1.2 Crore: स्कोडा फॉक्सवैगन के कर्मचारियों ने दान किए 1.2 करोड़ रुपये

बता दें कि कंपनी की ओर से खेड और भोसारी गांव में जरूरतमंदों को 21 टन सूखा अनाज बांटा गया है और इसके साथ ही कंपनी जरूरी दवाओं के लिए ससून जनरल हॉस्पिटल को पहले ही 22.34 लाख रुपये दान कर चुकी है।

Skoda VW Employees Donate Rs 1.2 Crore: स्कोडा फॉक्सवैगन के कर्मचारियों ने दान किए 1.2 करोड़ रुपये

इसके अलावा कंपनी अपनी चकन और औरंगाबाद फेलेलिटी में दोबारा इस्तेमाल हो सकने वाली फेसशील्ड का उत्पादन कर रही है। कंपनी 12,000 फेसशील्ड औरंगाबाद, बीद, लातुर और पुणे के अस्पतालों और हेल्थकेयर में बांच चुकी है।

Skoda VW Employees Donate Rs 1.2 Crore: स्कोडा फॉक्सवैगन के कर्मचारियों ने दान किए 1.2 करोड़ रुपये

इसके अलावा कंपनी के इंजीनियर अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों के साथ मिलकर कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए कंटीन्यूअस पॉजिटिव एयरवे प्रेशर (सीपीएपी) डिवाइस, ऑटोमेटिक एएमबीयू बैग, इंटुबेशन बॉक्स और रेट्रोफिटेड फिल्टर्ड ऑक्सीजन मास्क बनाने पर काम कर रहे हैं।

Skoda VW Employees Donate Rs 1.2 Crore: स्कोडा फॉक्सवैगन के कर्मचारियों ने दान किए 1.2 करोड़ रुपये

इसके अलावा कंपनी ने पुणे, औरंगाबाद और मुंबई के अस्पतालों में 35,000 सेनेटाइजर और औरंगाबाद रीजन में 50,000 खाने के पैकेट भी बांटे हैं। कंपनी ने अपने वाहनों का इस्तेमाल करके चैरिटी, नगर पालिकाओं और स्वयंसेवकों को दवाइयां भी बांटी हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda Volkswagen employees donate Rs 1.2 crore towards ventilators PPE kits details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, May 12, 2020, 17:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X