स्कोडा विजन आईएन को स्कोडा कॉस्मिक के नाम से किया जा सकता है लॉन्च

स्कोडा ऑटो इंडिया ने इस साल हुए ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी कॉन्सेप्ट कार स्कोडा विजन आईएन को प्रदर्शित किया था। इसके कुछ हफ्तों बाद स्कोडा ने इस कार का टीजर जारी किया, जिसमें इसके डिजाइन और स्टाइलिंग को लेकर कई जानकारियां सामने आई हैं।

स्कोडा विजन आईएन को स्कोडा कॉस्मिक के नाम से किया जा सकता है लॉन्च

आपको बता दें कि स्कोडा अपनी विजन आईएन को एक मिड-साइज एसयूवी के तौर पेश करेगी। भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला किया सेल्टॉस, और हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई की नई जनरेशन क्रेटा, टाटा हैरियर और अन्य कारों से होने वाली है।

स्कोडा विजन आईएन को स्कोडा कॉस्मिक के नाम से किया जा सकता है लॉन्च

लेकिन अब इस कार को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है। गाड़ी वाड़ी की माने तो स्कोडा अपनी इस एसयूवी कार को स्कोडा कॉस्मिक के नाम से भारतीय बाजार में उतार सकती है। स्कोडा ने इस नाम को मिलाकर कुछ अन्य नामों का ट्रेडमार्क कराया है।

स्कोडा विजन आईएन को स्कोडा कॉस्मिक के नाम से किया जा सकता है लॉन्च

जानकारी के अनुसार स्कोडा ने क्लिक, कार्मिक और कोनार्क नाम का भी ट्रेडमार्क कराया है और माना जा रहा है कि विजन आईएन के लिए स्कोडा कॉस्मिक के अलावा इन नामों में से किसी एक नाम का इस्तेमाल किया जा सकता है।

स्कोडा विजन आईएन को स्कोडा कॉस्मिक के नाम से किया जा सकता है लॉन्च

लेकिन विजन आईएन को स्कोडा कॉस्मिक नाम साथ उतारे जाने की संभावनाएं ज्यादा हैं। फिलहाल इस कार के इंजन क्षमता के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें छोटी क्षमता का टीएसआई पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।

स्कोडा विजन आईएन को स्कोडा कॉस्मिक के नाम से किया जा सकता है लॉन्च

इस पेट्रोल इंजन के साथ ही कंपनी एक टीडीआई डीजल इंजन भी पेश कर सकती है। इन दोनों इंजनों को बीएस6 उत्सर्जन मानकों के आधार पर रखा जाएगा। इन इंजनों के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

स्कोडा विजन आईएन को स्कोडा कॉस्मिक के नाम से किया जा सकता है लॉन्च

स्कोडा कॉस्मिक के डिजाइन की बात करें तो यह कार स्कोडा विजन आईएन से पूरी तरह से प्रेरित होगी। माना जा रहा है कि स्कोडा कॉस्मिक अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेची जा रही कंपनी की कॉमिक जैसी हो सकती है। कंपनी इस कार कई नए और बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda Vision IN production spec named Kosmiq to rival Kia Seltos details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X