Skoda Rapid TSI Automatic Launch: स्कोडा रैपिड टीएसआई ऑटोमेटिक भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

स्कोडा रैपिड टीएसआई को बीएस6 अवतार में इस साल के शुरुआत में लाने के बाद इसे ऑटोमेटिक वैरिएंट में ला दिया गया है। स्कोडा रैपिड टीएसआई ऑटोमेटिक को 9.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। इसकी बुकिंग कंपनी के डीलरशिप व वेबसाईट पर 25,000 रुपये में बुक किया जा सकता है।

Skoda Rapid TSI Automatic Launch: स्कोडा रैपिड टीएसआई ऑटोमेटिक लॉन्च कीमत व फीचर्स

स्कोडा रैपिड टीएसआई ऑटोमेटिक के लुक में बदलाव नहीं किया गया है, इसे मैन्युअल वैरिएंट जैसा ही रखा गया है। स्कोडा रैपिड 1.0 टीएसआई में 1।0-लीटर पेट्रोल इंजन लगाया है, जो कि 5,000 से 5,250 आरपीएम के बीच 108 बीएचपी का पॉवर और 1,750 से 4,000 आरपीएम के बीच 175 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

Skoda Rapid TSI Automatic Launch: स्कोडा रैपिड टीएसआई ऑटोमेटिक लॉन्च कीमत व फीचर्स

इसमें 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है। इसका उपयोग फॉक्सवैगन वेंटो ऑटोमेटिक में उपयोग किया गया है, यह एक एटी मॉडल है। कंपनी का दावा है कि स्कोडा रैपिड टीएसआई ऑटोमेटिक 16.24 किमी/लीटर का माइलेज देता है, जो कि मैन्युअल से थोड़ा सा कम है।

Skoda Rapid TSI Automatic Launch: स्कोडा रैपिड टीएसआई ऑटोमेटिक लॉन्च कीमत व फीचर्स

इसका पेट्रोल इंजन 18.97 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करता है। स्कोडा रैपिड टीएसआई ऑटोमेटिक को राइडर प्लस, एम्बिशन, ओनिक्स, स्टाइल व मोंटे कार्लो वैरिएंट में लाया गया है, मैन्युअल में उपलब्ध एंट्री लेवल राइडर वैरिएंट को ऑटोमेटिक में उपलब्ध नहीं कराया गया है। टॉप वैरिएंट की कीमत 13.29 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गयी है।

Variant Price
Rider Plus AT ₹9,49,000
Ambition AT ₹11,29,000
Onyx AT ₹11,49,000
Style AT ₹12,99,000
Monte Carlo AT ₹13,29,000
Skoda Rapid TSI Automatic Launch: स्कोडा रैपिड टीएसआई ऑटोमेटिक लॉन्च कीमत व फीचर्स

इसके एक्सटीरियर में थोड़े बहुत सामान्य अपडेट किये गए है, इसके साथ ही नया अलॉय व्हील और बूट स्पोइलर लगाया गया है। नई स्कोडा रैपिड में प्रोजेक्टर हेडलैंप एलईडी डीआरएल के साथ, सामने व पीछे फोग लाइट, 16 इंच के अलॉय व्हील, लेदर अपहोल्स्ट्री, एबीएस, रियर कैमरा, ऑटोमेटिक हेडलाइट व वाइपर, क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, क्रुज कंट्रोल दिए गये हैं।

Skoda Rapid TSI Automatic Launch: स्कोडा रैपिड टीएसआई ऑटोमेटिक लॉन्च कीमत व फीचर्स

इसमें नया बड़ा 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सामने व पीछे साइड डार्क ग्रीन ग्लास, बॉडी के रंग में स्पोइलर, फ्लैट बाटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। कार का डैशबोर्ड सिंगल टोन रंग में है, कार में रेड और ब्लैक उपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल किया गया है। सीट में रेड और ब्लैक रंग का लेदर फिनिश कवर लगाया गया है।

Skoda Rapid TSI Automatic Launch: स्कोडा रैपिड टीएसआई ऑटोमेटिक लॉन्च कीमत व फीचर्स

इसके टॉप वैरिएंट के मोंटे कार्लो में पहले से ज्यादा बदलाव किये गए है ताकि अन्य वैरिएंट से बेहतर रखा जा सके। स्कोडा रैपिड टीएसआई ऑटोमेटिक को ब्रिलियंट सिल्वर, कैंडी वाइट, कार्बन स्टील, टॉफी ब्राउन, फ्लैश रेड, लेपिज ब्लू में उपलब्ध कराया जाएगा।

Skoda Rapid TSI Automatic Launch: स्कोडा रैपिड टीएसआई ऑटोमेटिक लॉन्च कीमत व फीचर्स

स्कोडा रैपिड टीएसआई को लाने के बाद इसकी मांग अच्छी हुई है, कंपनी ने इसके डीजल मॉडल को बंद कर दिया है तथा सिर्फ पेट्रोल मॉडल की बिक्री कर रही है। हाल ही में हमने स्कोडा रैपिड टीएसआई का रिव्यू किया है, जो कि पहले से बेहतर हो गयी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda Rapid TSI Automatic Launched. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X