स्कोडा ने अपनी एसयूवी कोडिएक आरएस चैलेंज का किया खुलासा, 42.43 लाख रुपये कीमत

कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने अपनी एसयूवी कार स्कोडा कोडिएक आरएस चैलेंज का खुलासा कर दिया है। लेकिन आपको बता दें कि इसके नाम से अलग इस कार का परफॉर्मेंस स्कोडा कोडिएक आरएस से अलग नहीं है। इसमें कुछ नए उपकरणों को जोड़ा गया है।

स्कोडा ने अपनी एसयूवी कोडिएक आरएस चैलेंज का किया खुलासा, 42.43 लाख रुपये कीमत

स्कोडा कोडिएक आरएस से अलग कोडिएक आरएस चैलेंज वैरिएंट में कुछ नए फीचर्स जैसे असिस्टेड राइड 2.0 पैकेज, 9 एयरबैग, हीटेड स्टीयरिंग व्हील और 9.2-इंच का कोलम्बस टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

स्कोडा ने अपनी एसयूवी कोडिएक आरएस चैलेंज का किया खुलासा, 42.43 लाख रुपये कीमत

इसके असिस्टेड राइड पैकेज की बात करें तो इसमें लेन चेंज असिस्टेंट, लेन मेंटिनेंस असिस्टेंट, ट्रैफिक साइन रेकॉग्निशन, पार्किंग असिस्टेंट, ट्रैफिक जाम असिस्टेंट, इमरजेंसी असिस्टेंट और आरएस ग्राफिक्स के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं।

स्कोडा ने अपनी एसयूवी कोडिएक आरएस चैलेंज का किया खुलासा, 42.43 लाख रुपये कीमत

नई स्कोडा कोडिएक आरएस चैलेंज के इंजन की बात करें तो इस कार में कंपनी का सबसे ताकतवर डीजल इंजन इस्तेमाल किया गया है। इस कार में स्कोडा ने 2.0-लीटर का बाई-टर्बो 4-सिलेंडर वाला डीजल इंजन लगाया गया है।

स्कोडा ने अपनी एसयूवी कोडिएक आरएस चैलेंज का किया खुलासा, 42.43 लाख रुपये कीमत

स्कोडा कोडिएक आरएस चैलेंज का यह इंजन 237 बीएचपी का अधिकतम पॉवर और 500 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इस डबल-टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथा 7-स्पीड का गियरबॉक्स के दिया गया है।

स्कोडा ने अपनी एसयूवी कोडिएक आरएस चैलेंज का किया खुलासा, 42.43 लाख रुपये कीमत

कंपनी ने इस गियरबॉक्स में डुअल-क्लच ऑटोमेटिक सिस्टम के साथ पेश किया है। इसके साथ ही इस कार में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह कार सिर्फ 6.9 सेकेंड में ही 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है।

स्कोडा ने अपनी एसयूवी कोडिएक आरएस चैलेंज का किया खुलासा, 42.43 लाख रुपये कीमत

इस कार की टॉप स्पीड की बात करें तो यह 221 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार तक जा सकती है। कंपनी ने स्कोडा कोडिएक आरएस चैलेंज को 42.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया है। कंपनी इस कार के केवल 300 यूनिट ही बेचेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda Kodiaq RS Challenge price details revealed, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X