New Skoda Cars Coming To India:स्कोडा कैरोक, सुपर्ब फेसलिफ्ट व रैपिड 1.0 टीएसआई 26 मई को होंगी लॉन्च

कार निर्माता कंपनी स्कोडा इंडिया ने इस बात की घोषणा की है कि कंपनी अपनी तीन कारें कैरोक एसयूवी, सुपर्ब फेसलिफ्ट और रैपिड 1.0 टीएसआई को आने वाली 26 मई को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। कोरोना वायरस के चलते इन तीनों कारों को ऑनलाइन लॉन्च किया जाएगा।

New Skoda Cars Coming To India: स्कोडा कैरोक, सुपर्ब फेसलिफ्ट व रैपिड 1.0 टीएसआई 26 को होंगी लॉन्च

स्कोडा ने कैरोक एसयूवी को इस साल ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया है और तभी से इस कार की लॉन्च का इंतजार किया जा रहा है। लॉन्च के बाद भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला जीप की कम्पास से होने वाला है।

New Skoda Cars Coming To India: स्कोडा कैरोक, सुपर्ब फेसलिफ्ट व रैपिड 1.0 टीएसआई 26 को होंगी लॉन्च

स्कोडा ने इस कार में 1.5-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 148 बीएचपी की पॉवर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। स्कोडा ने इस इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया है।

New Skoda Cars Coming To India: स्कोडा कैरोक, सुपर्ब फेसलिफ्ट व रैपिड 1.0 टीएसआई 26 को होंगी लॉन्च

वहीं अगर बात 2020 स्कोडा सुपर्ब फेसलिफ्ट की करें तो कंपनी अपनी इस सेडान कार को दो ट्रिम लॉरेंन एंड क्लेमेंट और स्पोर्टलाइन में बाजार में उतारेगी। इस कार में नए हेडलाइट और नए डिजाइन का ग्रिल लगाया गया है

New Skoda Cars Coming To India: स्कोडा कैरोक, सुपर्ब फेसलिफ्ट व रैपिड 1.0 टीएसआई 26 को होंगी लॉन्च

नई स्कोडा सुपर्ब फेसलिफ्ट को इंजन की बात करें तो इसके पुराने 1.8-ली. पेट्रोल और 2.0-ली. डीजल इंजन की जगह पर कंपनी ने नया 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगाया है, जो 187 बीएचपी की पॉवर देता है। इसके साथ 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

New Skoda Cars Coming To India: स्कोडा कैरोक, सुपर्ब फेसलिफ्ट व रैपिड 1.0 टीएसआई 26 को होंगी लॉन्च

इसके अलावा स्कोडा रैपिड 1.0 टीएसआई की बात करें तो कंपनी ने इस कार में कई मैकेनिकल बदलाव किए हैं। इसमें सबसे बड़ा बदलाव यह है कि इस कार के पुराने 1.6-लीटर सामान्य पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन को हटा दिया गया है।

New Skoda Cars Coming To India: स्कोडा कैरोक, सुपर्ब फेसलिफ्ट व रैपिड 1.0 टीएसआई 26 को होंगी लॉन्च

इन दोनों को हटा कर कंपनी ने नया 1.0-लीटर का टीएसआई टर्बो-पेट्रोल इंजन लगाया है। यह इंजन 108 बीएचपी की पॉवर और 175 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस कार की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है और अभी केवल इसका मैन्युअल वैरिएंट ही मौजूद है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda Karoq, Rapid 1-Litre TSI, Superb Facelift India Launch Date Confirmed, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, May 20, 2020, 13:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X