Skoda India Car Leasing Program: स्कोडा इंडिया ने शुरू किया सब्सक्रिप्शन प्लान, जानें कहां

कार निर्माता कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया ने वेतनभोगी कर्मचारियों, कामकाजी पेशेवरों, एसएमई, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों और कॉरपोरेट संस्थाओं के लिए लीजिंग प्रोग्राम पेश करने के लिए ओट्रिक्स ऑटो इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड के साथ साझेदारी की है।

Skoda India Car Leasing Program: स्कोडा इंडिया ने शुरू किया सब्सक्रिप्शन प्लान, जानें कहां

कंपनी ने इस लीजिंग प्रोग्राम को 'क्लेवर लीज' सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के तौर पर स्कोडा रैपिड टीएसआई और स्कोडा सुपर्ब के लिए जारी किया है। स्कोडा ने अपने ग्राहकों के लिए यह लीजिंग 24, 36, 48 और 60 महीनों की अवधि के लिए पेश किया है।

Skoda India Car Leasing Program: स्कोडा इंडिया ने शुरू किया सब्सक्रिप्शन प्लान, जानें कहां

कंपनी ने इस सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम को 22,580 रुपये के शुरुआती मासिक किराए पर पेश किया है। इस सब्सक्रिप्शन में रोड टैक्स, ब्रेकडाउन असिस्टेंस, एक्सिडेंटल रिपेयर, इंश्योरेंस, सर्विस मेंटेनेंस, टायर और बैटरी बदलना और यहां तक कि पूरे वाहन का बदलना भी शामिल है।

Skoda India Car Leasing Program: स्कोडा इंडिया ने शुरू किया सब्सक्रिप्शन प्लान, जानें कहां

जानकारी के अनुसार स्कोडा इंडिया ने यह प्रोग्राम कंपनी के 'इंडिया 2.0' प्रोजेक्ट के तहत लॉन्च किया है और कंपनी ने इस प्रोग्राम की शुरुआत में दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता के ग्राहकों के लिए पेश किया है।

Skoda India Car Leasing Program: स्कोडा इंडिया ने शुरू किया सब्सक्रिप्शन प्लान, जानें कहां

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक, जैक हॉलिस ने इस प्रोग्राम की जानकारी देते हुए कहा कि "मोटर वाहन उद्योग दुनिया भर में एक परिवर्तन देख रहा है और यह जरूरी है कि हम भी विकसित हो। एक पारंपरिक ऑटोमोबाइल निर्माता से लेकर मोबिलिटी सॉल्यूशन साझेदार तक।"

Skoda India Car Leasing Program: स्कोडा इंडिया ने शुरू किया सब्सक्रिप्शन प्लान, जानें कहां

आगे उन्होंने कहा कि "हम अगले कुछ वर्षों में कई गुना बढ़ने की उम्मीद करते हैं और 'क्लेवर लीज' प्रोग्राम के लाभों के साथ, हम उपयुक्तता का इरादा रखते हैं जो एक पीढ़ी की मांग को पूरा करती है।" बता दें कि कंपनी भारत में अपनी नई स्कोडा क्लिक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Skoda India Car Leasing Program: स्कोडा इंडिया ने शुरू किया सब्सक्रिप्शन प्लान, जानें कहां

बता दें कि भारत में स्कोडा इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर चुकी है, जिसके तहत कंपनी अपनी कारों की एक नई रेंज को पेश करेगी। ऑटो एक्सपो में स्कोडा ने विजन आईएन एसयूवी को पेश किया था और माना जा रहा है कि इस विजन आईएन को ही स्कोडा क्लिक का नाम दिया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda India Introduced Monthly Subscription Plan In 8 Cities Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, November 10, 2020, 18:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X