Skoda Autonomous Driving Technology: स्कोडा कर रही है ऑटोनोमस ड्राइविंग तकनीक का विकास, जानें

सेल्फ ड्राइविंग के तरफ कदम बढ़ाते हुए स्कोडा ऑटो ने ओस्त्रावा टेक्निकल यूनिवर्सिटी की सहायता से ऑटोनोमस ड्राइविंग की तकनीक विकसित की है। स्कोडा ने यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों की सहायता से कारों के लिए ऐसी तकनीक का विकास कर रही है जो किसी कार का पीछा करने में मदद करेगी। इस तकनीक का प्रयोग एक ऑटोमेटिक कार के लिए किया जा रहा है।

Skoda Autonomous Driving Technology: स्कोडा कर रही है ऑटोनोमस ड्राइविंग तकनीक का विकास, जानें

प्रयोग में तकनीक का परिक्षण मानव चलित कार के साथ किया गया है जिसमे पाया गया है कि आटोमेटिक कार किसी व्यक्ति के द्वारा चलाये जा रहे कार का पीछा कर सकती है। ऑटोमेटिक कार आगे चल रही कार की गति, रूट, लेन से संबंधित जानकारियां जुटाती है और स्वतः ही ड्राइव करते हुए कार का पीछा कर सकती है।

Skoda Autonomous Driving Technology: स्कोडा कर रही है ऑटोनोमस ड्राइविंग तकनीक का विकास, जानें

कंपनी ने बताया है कि यह तकनीक टैक्सी, कैब अथवा सेल्फ ड्राइविंग तकनीक का इस्तेमाल करने वाली कारों के लिए मददगार साबित होगी। यह तकनीक स्मार्ट शहर और 4जी /5जी इंटरनेट सेवाओं में काम कर सकती है।

Skoda Autonomous Driving Technology: स्कोडा कर रही है ऑटोनोमस ड्राइविंग तकनीक का विकास, जानें

इस तकनीक को विकसित करने के लिए कारों में आधुनिक कम्युनिकेशन सिस्टम को विकसित किया जा रहा है जो भविष्य में कारों में आम होगा। इस तकनीक को सफल बनाने के लिए सेंसर, राडार, रेडियो तकनीक, समेत कई कम्युनिकेशन उपकरणों का इस्तेमाल किया गया है। प्रयोग में सफलता के बाद इसे कुछ कारों में ट्रायल के तौर पर शुरू किया जाएगा।

Skoda Autonomous Driving Technology: स्कोडा कर रही है ऑटोनोमस ड्राइविंग तकनीक का विकास, जानें

स्कोडा अपनी कारों के लिए नई तकनीक विकसित कर रही है। हाल ही में कंपनी ने अपनी कारों के लिए एल्यूमिनेटेड सीट बेल्ट का खुलासा किया है। यह सीट बेल्ट कार चालक को इसके इस्तेमाल करने की सूचना देगा।

Skoda Autonomous Driving Technology: स्कोडा कर रही है ऑटोनोमस ड्राइविंग तकनीक का विकास, जानें

दरअसल, कार चलते समय सीट बेल्ट लगाना भूलने वालों के लिए यह तकनीक काफी कारगर साबित हो सकती है। सीट बेल्ट नहीं लगाकर ड्राइविंग करने पर यह रेड लाइट देती है जिससे चालक को इसे लगाने का निर्देश मिल जाता है।

Skoda Autonomous Driving Technology: स्कोडा कर रही है ऑटोनोमस ड्राइविंग तकनीक का विकास, जानें

बता दें कि स्कोडा भारत में विजन आईएन पर काम कर रही है। इसके तहत कंपनी भारत में नई कांसेप्ट कारों को विकसित कर रही है। कंपनी ने विजन आईएन का मॉडल भी पेश कर दिया है। कंपनी ने इस मॉडल को पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है जो 150 बीएचपी पॉवर और 250 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता है। इस कार को कंपनी 2021 में लॉन्च करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda autonomous car driving technology is under test details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, November 23, 2020, 14:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X