Skoda Auto VW Restarts Production: स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन ने औरंगाबाद प्लांट में शुरू किया उत्पादन

स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने इस बात की घोषणा की है कि कंपनी अपनी औरंगाबाद उत्पादन फेसेलिटी में दोबारा ऑपरेशन शुरू करने जा रही है। कंपनी का कहना है कि उत्पादन इंडिया 2.0 के तहत शुरू किया जाएगा।

Skoda Auto VW Restarts Production: स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन ने औरंगाबाद प्लांट में शुरू किया उत्पादन

कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है कि औरंगाबाद फेसेलिटी में दोबारा उत्पादन शुरू करने के लिए महाराष्ट्र सरकार से सभी तरह की जरूरी अनुमति मिल चुकी है और इसके लिए कंपनी परिसर में सुरक्षा के मानकों को तय किया गया है।

Skoda Auto VW Restarts Production: स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन ने औरंगाबाद प्लांट में शुरू किया उत्पादन

प्लांट को दोबारा शुरू करने से पहले इन सभी सुरक्षा नियमों का पालन किया गया है। जानकारी के अनुसार कार निर्माता कंपनी अपनी आने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी पर इंडिया 2.0 स्ट्रैटजी के तहत काम कर रही है। कंपनी ने 60 प्वाइंट्स का ‘स्टार्ट सेफ' सेफ्टी प्रोसीजर जारी किया है।

MOST READ: मानसून में अपने वाहन का इस तरह से रखे ख्याल

Skoda Auto VW Restarts Production: स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन ने औरंगाबाद प्लांट में शुरू किया उत्पादन

इस बारे में एसएवीडब्ल्यूआईपीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर, गुरुप्रताप बोपाराई ने बताया कि " कोरोना वायरस संकट के समय में हमारे सामने नई और पुरानी चुनौतियां होंगी। लेकिन जरूरत है कि हम एक बार फिर एक नई आशा के साथ आगे बढ़ें।"

Skoda Auto VW Restarts Production: स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन ने औरंगाबाद प्लांट में शुरू किया उत्पादन

आगे उन्होंने कहा कि "उत्पादन को फिर से शुरू करके हम बाजार की मांगों और उपभोक्ता की जरूरतों पर प्रतिक्रिया करने के लिए बेहतर स्थिति में होंगे। पिछले कुछ हफ्तों में हम सरकार, स्थानीय प्रशासन और हमारी मेडिकल टीम के साथ मिलकर सेफ प्रोडक्शन और सेफ ऑफिस कॉन्सेप्ट पर काम कर रहे है।"

Skoda Auto VW Restarts Production: स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन ने औरंगाबाद प्लांट में शुरू किया उत्पादन

जानकारी के अनुसार कंपनी के औरंगाबाद प्लांट को सिंगल शिफ्ट के साथ शुरू किया गया है और कंपनी अपनी नई सुपर्ब फेसलिफ्ट का उत्पादन शुरू करने वाली है। बता दें कि इस कार को कंपनी अगले सप्ताह में बाजार में लॉन्च करने वाली है।

Skoda Auto VW Restarts Production: स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन ने औरंगाबाद प्लांट में शुरू किया उत्पादन

इतना ही नहीं कंपनी दूसरे ब्रांड के लिए भी धीरे-धीरे उत्पादन शुरू कर देगी। स्कोडा ब्रांड की कारों को छोड़कर कंपनी के औरंगाबाद प्लांट में ऑडी की कारों को भी स्थानीय स्तर पर भारतीय बाजार के लिए एसेम्बल किया जाता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda Auto Volkswagen Restarts Production At Its Aurangabad Plant Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, May 21, 2020, 18:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X