Skoda Auto VW India Export Milestone: स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया ने 5 लाखवीं कार की निर्यात

स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया ने भारत में निर्मित अपनी 5,00,000वीं कार को निर्यात किया है। इस निर्यात के साथ ही कंपनी ने एक नई उपलब्धि हासिल की है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने 5,00,000वीं कार के तौर पर लेफ्ट हैंड ड्राइव फॉक्सवैगन वेंटो को निर्यात किया है।

Skoda Auto VW India Export Milestone: स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया ने 5 लाखवीं कार की निर्यात

यह फॉक्सवैगन वेंटो कंपनी के पुणे स्थित उत्पादन प्लांट में बनाई गई है। यह कार उन 982 कारों की एक शिपमेंट का हिस्सा है जो कंपनी द्वारा मेक्सिको के लिए रवाना की गई है। कार निर्माता कंपनी स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया भारत में निर्मित कारों को दुनिया के 62 देशों में निर्यात करती है।

Skoda Auto VW India Export Milestone: स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया ने 5 लाखवीं कार की निर्यात

इन देशों में दक्षिण अमेरिका, मध्य अमेरिका, अफ्रीका, भारत-उप महाद्वीप, दक्षिण पूर्व एशिया, गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल (जीसीसी) देशों और कैरेबियन क्षेत्र मुख्य रूप से शामिल हैं। स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया ने इस वर्ष 25,000 से अधिक कारों का निर्यात किया है।

Skoda Auto VW India Export Milestone: स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया ने 5 लाखवीं कार की निर्यात

कंपनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मौजूदा वर्ष का कुल निर्यात कुल उत्पादन मात्रा का लगभग 45 प्रतिशत है। बता दें अगले कुछ वर्षों में कंपनी 95 प्रतिशत स्थानीयकरण के साथ नए एमक्यूबी ए0 आईएन प्लेटफॉर्म पर आधारित मॉडल पेश करेगी।

Skoda Auto VW India Export Milestone: स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया ने 5 लाखवीं कार की निर्यात

बता दें कि स्कोडा इंडिया नेक्स्ट-जनरेशन स्कोडा ऑक्टाविया को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसके चलते इस कार को लगातार टेस्ट किया जा रहा है। हाल ही में इस टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं।

Skoda Auto VW India Export Milestone: स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया ने 5 लाखवीं कार की निर्यात

बता दें कंपनी ने नेक्स्ट जनरेशन स्कोडा ऑक्टाविया को पिछले साल नवंबर में प्रदर्शित किया था। भारत में बीएस6 उत्सर्जन नियमों के लागू होने के बाद कंपनी ने इसे बंद कर दिया था, जिसके बाद कंपनी ने इसे बीएस6 वैरिएंट में दोबारा बाजार में उतारने की पुष्टि की थी।

Skoda Auto VW India Export Milestone: स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया ने 5 लाखवीं कार की निर्यात

इसके अलावा फॉक्सवैगन ने हाल ही में अपनी पोलो और वेंटो के रेड एंड वाइट स्पेशल एडिशन को भारत में उतार दिया है, इन्हें क्रमशः 9.19 लाख रुपये व 11.49 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। सभी कीमत एक्स-शोरूम, इंडिया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda Auto Volkswagen India Exports 5th Lakh Made In India Car Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, October 21, 2020, 18:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X