Skoda To Hike Car Price: स्कोडा की कार नए साल से होगी महंगी, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत

नए साल से लगभग सभी वाहन कंपनियां कीमतों में इजाफा करने जा रही हैं। मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स समेत कई कंपनियों ने अपने कार मॉडलों की कीमत में 1 जनवरी से बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी है। अब कार निर्माता स्कोडा ऑटो ने भी नए साल के पहले महीने से कीमत में वृद्धि करने की घोषणा की है। कंपनी 1 जनवरी 2021 से सभी मॉडलों की कीमत में 2.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी।

Skoda To Hike Car Price: स्कोडा की कार नए साल से होगी महंगी, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत

स्कोडा ने बताया कि कार कीमतों में वृद्धि बढ़ती हुई लागत के कारण करनी पड़ी है। कंपनी ने कहा कि इस साल कच्चे माल की कीमत में इजाफा हुआ है साथ ही वैश्विक स्तर पर एक्सचेंज रेट के अस्थिर होने से लागत बढ़ी है, इसके चलते अब कार निर्माण महंगा हो गया है।

Skoda To Hike Car Price: स्कोडा की कार नए साल से होगी महंगी, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत

स्कोडा ने कहा कि बढ़ती लागत का अवशोषण लंबे समय तक नहीं किया जा सकता, इसलिए कंपनी कीमत में बढ़ोतरी कर संतुलन बनाएगी। स्कोडा ऑटो भारत में प्रोजेक्ट 2.0 के तहत कारों को लॉन्च करने वाली है।

Skoda To Hike Car Price: स्कोडा की कार नए साल से होगी महंगी, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत

इस प्रोग्राम में कंपनी अपने मॉडलों को विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए तैयार कर रही है। अभी हाल ही में स्कोडा के द्वारा ट्रेडमार्क कराए तीन कार मॉडलों के नाम सामने आए हैं। स्कोडा इंडिया ने तीन नए नाम- कॉस्मिक, कार्मिक और कुशाक हैं।

Skoda To Hike Car Price: स्कोडा की कार नए साल से होगी महंगी, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत

कंपनी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की हैं लेकिन आने वाले समय में इसका खुलासा हो सकता है। इसके पहले कंपनी ने 'स्कोडा क्लिक' को भी रजिस्टर करवाया था। बताया जाता है कि स्कोडा के आने वाले विजन आईएन एसयूवी को 'क्लिक' नाम दिया जा सकता है।

Skoda To Hike Car Price: स्कोडा की कार नए साल से होगी महंगी, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत

इस एसयूवी के प्रोडक्शन मॉडल को पहले कई बार भारत में रोड टेस्टिंग करते देखा जा चुका है। अब कंपनी ने भी खुलासा कर विजन आईएन को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

Skoda To Hike Car Price: स्कोडा की कार नए साल से होगी महंगी, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत

स्कोडा अगले कुछ वर्षों में भारत में चरणबद्ध तरीके से कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार नई कारों को 2021 से 2023 के बीच लॉन्च किया जाएगा। प्रोजेक्ट 2.0 के तहत पहली कार की बात करें तो, यह एक मिडसाइज कांसेप्ट फॅमिली एसयूवी होगी जिसका निर्माण एमक्यूबी-एओ आईएन प्लेटफार्म पर किया जा रहा है।

Skoda To Hike Car Price: स्कोडा की कार नए साल से होगी महंगी, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत

इस कांसेप्ट एसयूवी में स्कोडा का आइकोनिक फ्रंट ग्रिल, स्लिम ट्विन पोड एलईडी हेडलाइट, एलईडी फॉगलैंप, एलईडी टेललाइट दिया गया है। ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किये गए यूनिट के अनुसार, विजन आईएन कांसेप्ट के साइड प्रोफाइल में कैडलिंग और बी-पिलर को ब्लैक टोन दिया गया है।

Skoda To Hike Car Price: स्कोडा की कार नए साल से होगी महंगी, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत

कार में क्रोम रूफ रेल और 19-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके साथ ही टेल सेक्शन में लाइट स्ट्रिप लगाया गया है। विजन आईएन कांसेप्ट के इंटीरियर में ब्लैक और ऑरेंज रंग में ड्यूल टोन फिनिशिंग मिल सकता है।

Skoda To Hike Car Price: स्कोडा की कार नए साल से होगी महंगी, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत

कार में 12.3-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, कस्टमाइज होने वाला वर्चुअल कॉकपिट और डैशबोर्ड के बीच में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे मल्टीमीडिया फीचर्स भी मिल सकते हैं।

Skoda To Hike Car Price: स्कोडा की कार नए साल से होगी महंगी, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत

इंजन की बात करें तो, विजन आईएन कांसेप्ट में 1.5-लीटर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 150 बीएचपी पॉवर और 250 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करेगा। कार में शिफ्ट-बाय-वायर ड्यूल क्लच 7-स्पीड गियरबॉक्स दिया जा सकता है। भारत में यह कार किया सेल्टोस और हुंडई क्रेटा के मुकाबले में उतारी जा सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda announced to hike car prices by January 2021. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, December 29, 2020, 14:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X