एक ही बीमा पॉलिसी में कई वाहन हो सकेंगे कवर, जल्द मिलेगा विकल्प

जिन लोगों के पास कई वाहन है उनके लिए एक खुशी की खबर सामने आई है। कई वाहनों के लिए एक ही इंश्योरेंस पॉलिसी लेने का विकल्प जल्द ही आ सकता है।

एक ही बीमा पॉलिसी में कई वाहन हो सकेंगे कवर, जल्द मिलेगा विकल्प

इकोनॉमिक टाइम्स ऑटो की रिपोर्ट के अनुसार जिन लोगों के नाम पर कई वाहन रजिस्टर है, वह लोग सभी वाहनों के लिए एक ही इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद पाएंगे।

एक ही बीमा पॉलिसी में कई वाहन हो सकेंगे कवर, जल्द मिलेगा विकल्प

बता दें कि आईसीआईसीआई लोम्बार्ड "फ्लोटर" नीति विकल्प शुरू कर रहा है जो ग्राहकों को उनकी बीमा राशि का अनुकूलन करने की अनुमति देगा, क्योंकि वे एक ही समय में दो वाहन नहीं चला रहे होंगे।

एक ही बीमा पॉलिसी में कई वाहन हो सकेंगे कवर, जल्द मिलेगा विकल्प

आईसीआईसीआई लोम्बार्ट के ‘वन पॉलिसी, मल्टी व्हीकल' फ्लोटर को ऐप पर आधारित किया गया है, जिसमें वाहन चालक अपने नाम पर रजिस्टर कई वाहनों को एक ही इंश्योरेंस पॉलिसी में कवर कर सकता है।

एक ही बीमा पॉलिसी में कई वाहन हो सकेंगे कवर, जल्द मिलेगा विकल्प

बता दें कि फिलहाल यह फ्लोटर सिर्फ हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत परिवार के लिए मौजूद है। आईसीआईसीआई लोम्बार्ट जनरल इंश्योरेंस के अंडर राइटिंग हेड, संजय दत्ता ने कहा कि "इस फ्लोटर के तहत तीन-चार कारों को एक ही पॉलिसी के अंर्तगत खरीदा जा सकेगा।"

एक ही बीमा पॉलिसी में कई वाहन हो सकेंगे कवर, जल्द मिलेगा विकल्प

उन्होंने कहा कि "इसका मतलब यह होगा कि एक पॉलिसी के जरिए तीन कारों को कवर किया जाएगा। हम इसका प्रोटोटाइप बना रहे है और लॉन्च करने के 6 माह बाद इसका मूल्याकंन भी करेंगे।"

एक ही बीमा पॉलिसी में कई वाहन हो सकेंगे कवर, जल्द मिलेगा विकल्प

ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्रोटोटाइप की वैधता सिर्फ 6 माह की ही होगी और इस दौरान अगर यह काम करता है तो 6 माह के बाद कंपनियां इसे लॉन्च कर सकती है।

एक ही बीमा पॉलिसी में कई वाहन हो सकेंगे कवर, जल्द मिलेगा विकल्प

आज के समय में लगभग सभी कंपनियां वाहन चालकों का ओन डैमेज प्रीमियम करती है, जिनमें बाइक निर्माण का साल, मॉडल, वाहन की उम्र, लोकेशन और नो-क्लेम बोनस का ध्यान रखा जाता है।

एक ही बीमा पॉलिसी में कई वाहन हो सकेंगे कवर, जल्द मिलेगा विकल्प

लेकिन इस नई पॉलिसी के तहत ड्राइविंग के बिहेवियर जैसे रैश एक्सलरेशन, हार्ड ब्रेकिंग, स्पीड, डिस्टेन्स ट्रैवेल जैसे कारकों को ध्यान में रख कर बीमा का प्रीमियम तैयार किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Single car insurance policy for multiple vehicles owned to be introduced soon details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X