Doorstep Vehicle Service By Shell & Pitstop: शेल व पिट्सटॉप देंगे डोरस्टेप व्हील मेंटिनेंस सर्विस

शेल ल्यूब्रिकेंट ने बैंगलोर स्थित एक स्टार्टअप पिट्सटॉप के साथ पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप के तहत दोनों कंपनियां अपने ग्राहकों को वाहनों की जीरो-कॉन्टैक्ट डोरस्टेप सर्विसिंग की सुविधा प्रदान करेंगी। कोरोना वायरस संक्रमण के लिए दोनों कंपनियों ने साझेदारी की है।

Doorstep Vehicle Service By Shell & Pitstop: शेल व पिट्सटॉप देंगे डोरस्टेप व्हील मेंटिनेंस सर्विस

इस साझेदारी के तहत ग्राहकों को सुरक्षित और परेशानी मुक्त वाहन मेंटिनेंस का अनुभव दिया जाएगा। आपको बता दें कि शेल ल्यूब्रिकेंट कई तरह के ऐस फ्लूइड तैयार करता है, जिनकी जरूरत वाहनों की पिरियोडिक सर्विसिंग के दौरान पड़ती है।

Doorstep Vehicle Service By Shell & Pitstop: शेल व पिट्सटॉप देंगे डोरस्टेप व्हील मेंटिनेंस सर्विस

वहीं पिट्सटॉप की मोबाइल सर्विस की मदद से ग्राहकों को सुरक्षित और भरोसेमंद सर्विस मिलेगी। दोनों कंपनियों की साझेदारी और इस नई सर्विस की बदौलत ग्राहकों और मकेनिकों का वाहन सर्विसिंग के दौरान कम से कम एक्सपोजर होगा।

Doorstep Vehicle Service By Shell & Pitstop: शेल व पिट्सटॉप देंगे डोरस्टेप व्हील मेंटिनेंस सर्विस

इसके अलावा इस सर्विस को शुरू करने का एक उद्देश्य यह भी है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते मकैनिक समुदाय के लोगों की आर्थिक व्यवस्था पर जो बुरा असर पड़ा है, उसे इस नई सर्विस की मदद से सुधारा जा सके और उनकी आजीविका की व्यवस्था की जा सके।

Doorstep Vehicle Service By Shell & Pitstop: शेल व पिट्सटॉप देंगे डोरस्टेप व्हील मेंटिनेंस सर्विस

इस नई पार्टनरशिप के तहत डोरस्टेप सर्विसिंग देने के लिए 500 वैन को चलाया जाएगा, जिसमें ग्राहकों के वाहनों की सर्विसिंग और मेंटिनेंस के लिए पूरी तरह से प्रशिक्षित मकैनिकों को तैनात किया जाएगा, जिससे कई लोगों के लिए रोजगार का रास्ता खुलेगा।

Doorstep Vehicle Service By Shell & Pitstop: शेल व पिट्सटॉप देंगे डोरस्टेप व्हील मेंटिनेंस सर्विस

शुरुआती दौर में इस सर्विस को देश के कुल 20 शहरों में शुरू किया जाएगा। इन शहरों में दिल्ली-एनसीआर, बैंगलोर, मुंबई, पुणे और हैदराबाद जैसे अन्य बड़े शहर शामिल हैं। इस वैन में मौजूद सभी मकैनिकों को सुरक्षा प्रोटोकॉल मानने के लिए पूरी तरह से प्रशिक्षित किया गया है।

Doorstep Vehicle Service By Shell & Pitstop: शेल व पिट्सटॉप देंगे डोरस्टेप व्हील मेंटिनेंस सर्विस

इन सुरक्षा मानकों में पीपीई यानी पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्युप्मेंट का इस्तेमाल और सभी चीजों को सेनेटाइज करना शामिल है। जो ग्राहक इस डोरस्टेप व्हीकल मेंटिनेंस सर्विस को इस्तेमाल करना चाहते हैं, उन्हें अपने स्मार्टफोन में पिट्सटॉप की एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Shell Offers Contactless Doorstep Vehicle Maintenance In Partnership With Pitstop, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, June 10, 2020, 18:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X