RTO Suspends RC Of 60,000 Vehicles: 15 साल से पुराने 60 हजार वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ रद्द

देश भर में कई लोग अपने पुराने वाहन का आरसी रिन्यू ही कराना भूल जाते हैं या फिर जानबुझ कर नहीं करते हैं। ऐसे ही वाहनों पर कार्यवाही करते हुए उत्तर प्रदेश के बरेली आरटीओ ने 15 साल से पुराने वाले 60,688 वाहनों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट रद्द कर दिए हैं।

RTO Suspends RC Of 60,000 Vehicles: 15 साल से अधिक उम्र वाले 60 हजार वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ रद्द

बतातें चले कि इन वाहनों के ओनर ने आरसी को रिन्यू नहीं कराया था। सूत्रों के अनुसार आरटीओ अधिकारियों ने बताया कि कई चार पहिया, दोपहिया प्राइवेट वाहन के मालिकों ने कई बार याद दिलाये जाने के बाद भी आरसी का रिन्यूवल के लिए अर्जी नहीं डाली थी।

RTO Suspends RC Of 60,000 Vehicles: 15 साल से अधिक उम्र वाले 60 हजार वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ रद्द

इस वजह से आरटीओ ने वाहनों की आरसी छह महीनों के लिए रद्द कर दी है। अगर इन्होने छह महीनों के भीतर रिन्यू नहीं कराया तो रजिस्ट्रेशन को परमानेंट रूप से कैंसल किया जा सकता है, इसके बाद और कोई वार्निंग नहीं दी जायेगी।

MOST READ: एक्सीडेंट में खो दिया था पैर, अब एक पैर से 10 घंटे में पूरा किया 165 किलोमीटर का सफरMOST READ: एक्सीडेंट में खो दिया था पैर, अब एक पैर से 10 घंटे में पूरा किया 165 किलोमीटर का सफर

RTO Suspends RC Of 60,000 Vehicles: 15 साल से अधिक उम्र वाले 60 हजार वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ रद्द

एक अधिकारी ने बताया कि वाहनों के मालिक आरसी रिन्यू कराने वाले है, वह छह महीने के भीतर इसके लिए अर्जी दे सकते हैं, इसके बाद उनके रद्द आरसी को रिन्यू कर दिया जाएगा। हालांकि ओनर इस आदेश का पालन नही करते है और आरसी रिन्यू नहीं कराते हैं तो उनके आरसी हमेशा के लिए कैंसल कर दिए जायेंगे।

RTO Suspends RC Of 60,000 Vehicles: 15 साल से अधिक उम्र वाले 60 हजार वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ रद्द

सिर्फ इतना ही नहीं इन वाहन माइलकों के खिलाफ कार्यवाही भी की जा सकती है। ऐसे वाहन मालिकों को उनके पुराने आरसी आरटीओ में जमा करने तथा आरसी रिन्यू नहीं होने तक वाहन को उपयोग में ना लाने को कहा गया है।

MOST READ: चिड़िया ने बनाया घोसला तो दुबई के प्रिंस ने अपनी मर्सिडीज कार को चलाना छोड़ा, देखें वीडियोMOST READ: चिड़िया ने बनाया घोसला तो दुबई के प्रिंस ने अपनी मर्सिडीज कार को चलाना छोड़ा, देखें वीडियो

RTO Suspends RC Of 60,000 Vehicles: 15 साल से अधिक उम्र वाले 60 हजार वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ रद्द

अगर ऐसे केस वाले वाहन सड़क पर चलते हुए पाए जाते हैं तो उन्हें जब्त कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत लीगल एक्शन लिया जाएगा। इसके अलावा जिन वाहनों की उम्र 15 साल होने वाली है उनके मालिक एक महीने के भीतर आरसी रिन्यूवल के लिए अर्जी डाल सकते हैं।

RTO Suspends RC Of 60,000 Vehicles: 15 साल से अधिक उम्र वाले 60 हजार वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ रद्द

चारपहिया वाहनों के रिन्यूवल के लिए आरटीओ 500 रुपये रिन्यूवल फीस के रूप में तथा दोपहिया वाहन के लिए 300 रुपये चार्ज करने वाली है। इसके साथ ही 10 प्रतिशत ग्रीन टैक्स के रूप में भी लिया जाएगा।

MOST READ: पहली बार भारत के इस राष्ट्रपति ने किया था मर्सिडीज बेंज लिमोजिन का उपयोगMOST READ: पहली बार भारत के इस राष्ट्रपति ने किया था मर्सिडीज बेंज लिमोजिन का उपयोग

RTO Suspends RC Of 60,000 Vehicles: 15 साल से अधिक उम्र वाले 60 हजार वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ रद्द

भारत में जल्द ही वाहन स्क्रैपेज पालिसी आने वाली है जिसके तहत 15 साल से पुराने वाहन को सड़क से हटाया जाएगा। देश में बीएस6 उत्सर्जन मानक आने के बाद से कई वाहन कंपनियों ने डीजल इंजन से भी किनारा कर लिया है जिसमें देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भी शामिल है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
RTO Suspends RC Of 60,000 Vehicles. Read in Hindi.
Story first published: Friday, August 7, 2020, 18:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X