Rolls Royce Cars: रोल्स राॅयस अपनी कारों से हटाएगी एलुमिनटेड स्पिरिट ऑफ एक्सटैसी, जानें क्यों

ब्रिटेन की प्रशिद्ध लग्जरी कार निर्माता रोल्स रॉयस अब यूरोप में अपनी कारों में एलुमिनटेड स्पिरिट ऑफ एक्सटैसी के बैज का इस्तेमाल नहीं कर पाएगी। एलुमिनटेड स्पिरिट ऑफ एक्सटैसी रोल्स रॉयस के कार में मिलने वाला कंपनी का 3डी बैज है जिसे कुछ कारों में एलुमिनटेड वर्जन में लगाया जाता है जिससे रौशनी निकलती है। यूरोपीय यूनिय की वाहन स्टैंडर्ड विभाग ने इस एलुमिनटेड लोगो पर रौशनी के द्वारा प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाया है।

Rolls Royce Cars: रोल्स राॅयस अपनी कारों से हटाएगी एलुमिनटेड स्पिरिट ऑफ एक्सटैसी, जानें क्यों

यूरोपीय वाहन स्टैंडर्ड के अनुसार स्पिरिट ऑफ एक्सटैसी से निकलने वाली तेज रौशनी सड़क पर अन्य चालकों का ध्यान भटकाती है जिससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है। रोल्स रॉयस की कारों के लिए यह नया नियम शोरूम में रखी कारों के साथ बिक चुकी कारों पर भी लागू किया गया है।

Rolls Royce Cars: रोल्स राॅयस अपनी कारों से हटाएगी एलुमिनटेड स्पिरिट ऑफ एक्सटैसी, जानें क्यों

यूरोप में रोल्स रॉयस ने अपने ग्राहकों को कहा है कि वह इन एलुमिनटेड स्पिरिट ऑफ एक्सटैसी को चांदी की परत वाली स्पिरिट ऑफ एक्सटैसी से बदल देंगे और इसके लिए ग्राहकों से शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Rolls Royce Cars: रोल्स राॅयस अपनी कारों से हटाएगी एलुमिनटेड स्पिरिट ऑफ एक्सटैसी, जानें क्यों

वाहन स्टैंडर्ड विभाग ने रोल्स रॉयस के ग्राहकों को आदेश दिया है कि ग्राहक जल्द से जल्द अपनी कारों में से यह एलुमिनटेड बैज हटवा लें। ऐसा नहीं करने पर वाहन को जब्त किया जा सकता है।

Rolls Royce Cars: रोल्स राॅयस अपनी कारों से हटाएगी एलुमिनटेड स्पिरिट ऑफ एक्सटैसी, जानें क्यों

एक लग्जरी कार कंपनी होने के नाते रोल्स रॉयस के ग्राहकों का बेस ज्यादा बड़ा नहीं है इसलिए कंपनी को इन्हे बदलने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। यूरोपीय वाहन स्टैंडर्ड के इस फैसले की दुनियाभर में आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग इसे मानक बोर्ड की बचकाना हरकत बता रहे हैं।

Rolls Royce Cars: रोल्स राॅयस अपनी कारों से हटाएगी एलुमिनटेड स्पिरिट ऑफ एक्सटैसी, जानें क्यों

रोल्स रॉयस ने सकेंड जनरेशन घोस्ट सेडान को पेश कर दिया है। यह कार भारत में 2021 में उपलब्ध हो सकती है। सकेंड जनरेशन रोल्स रॉयस घोस्ट 6.95 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च की जाएगी। कंपनी का दावा है कि यह कार तकनीकी रूप से अब तक की सबसे एडवांस रोल्स रॉयस सेडान है।

Rolls Royce Cars: रोल्स राॅयस अपनी कारों से हटाएगी एलुमिनटेड स्पिरिट ऑफ एक्सटैसी, जानें क्यों

सकेंड जनरेशन रोल्स रॉयस घोस्ट के फीचर और डिजाइन को अपडेट किया गया है। यह कार कंपनी के एल्युमीनियम स्पेसफ्रेम आर्किटेक्चर तैयार की गई है। इस आर्किटेक्चर पर रोल्स रॉयस कलिनन और फैंटम को भी बनाया गया है। मौजूदा समय में बेची जा रही रोल्स-रॉयस घोस्ट कंपनी के 116 सालों के इतिहास की सबसे सफल कार रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Rolls Royce to remove illuminated spirit of ecstasy from its cars in Europe. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, October 13, 2020, 19:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X