Rolls-Royce Cullinan Off-Roader: रोल्स-रॉयस कलिनन की दिखी ऑफ-रोडिंग क्षमता, देखें वीडियो

रोल्स-रॉयस का नाम दुनिया भर की सबसे लग्जरी कार निर्माता कंपनियों में से एक है। यह कंपनी अपनी बेहद शानदार और लग्जुरियस कारों के लिए जानी जाती है और इन्हीं कारों में से एक कंपनी की रोल्स-रॉयस घोस्ट भी है, जो कि बहुत ही लग्जुरियस और शानदार कार है।

Rolls-Royce Cullinan Off-Roader: रोल्स-रॉयस कलिनन की दिखी ऑफ-रोडिंग क्षमता, देखें वीडियो

ब्रिटिश लक्जरी कार निर्माता रोल्स-रॉयस ने साल 2018 में अपनी पहली एसयूवी घोस्ट को बाजार में पेश किया था, जिसके बाद से ही पूरी दुनिया में यह कार चर्चा में आ गई थी। हालांकि मौजूदा समय में रोल्स-रॉयस कलिनन ही कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है।

Rolls-Royce Cullinan Off-Roader: रोल्स-रॉयस कलिनन की दिखी ऑफ-रोडिंग क्षमता, देखें वीडियो

लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि रोल्स-रॉयस कलिनन सिर्फ एक भारी-भरकम ऑन-रोड कार नहीं है। बता दें कि इसे बनाए जाने के दौरान कंपनी ने इस एसयूवी का परीक्षण ऑफ-रोड परिस्थितियों में भी किया था। हालांकि 7 करोड़ रुपये की इस लग्जरी एसयूवी को बहुत से लोग ऑफ-रोडिंग के लिए इस्तेमाल नहीं करेंगे।

Rolls-Royce Cullinan Off-Roader: रोल्स-रॉयस कलिनन की दिखी ऑफ-रोडिंग क्षमता, देखें वीडियो

लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो इसकी ऑफ-रोडिंग क्षमताओं को जांचने का भी जिगर रखते हैं। हाल ही में इस एसयूवी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रोल्स-रॉयस कलिनन की ऑफ-रोडिंग कैपेबिलिटी को दिखाया गया है। यह वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।

Rolls-Royce Cullinan Off-Roader: रोल्स-रॉयस कलिनन की दिखी ऑफ-रोडिंग क्षमता, देखें वीडियो

इस वीडियो में एक स्फियर ब्लैक कलिनन को देखा जा सकता है, जो कि अरब के रेगिस्तान की रेत चल रही है। रोल्स-रॉयस कलिनन एसयूवी बिना किसी समस्या के रेत पर चल रही है और आसानी से रेज ऊंचे-नीचे रेत के टीलों को पार कर रही है।

बता दें कि रोल्स-रॉयस कलिनन का वजन 2.6 टन है और इसमें 6-लीटर वी12 इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह ताकतवर इंजन 555 बीएचपी की पॉवर और 850 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

Rolls-Royce Cullinan Off-Roader: रोल्स-रॉयस कलिनन की दिखी ऑफ-रोडिंग क्षमता, देखें वीडियो

यह गियरबॉक्स जेएफ से लिया गया है, जो कि इसके चारों व्हील्स को पॉवर देता है। माना जा रहा है कि कंपनी इसके इलेक्ट्रिफाइड पावरट्रेन (हाइब्रिड या पीएचईवी) पर भी काम कर रही है, हालांकि मौजूदा समय में इसका सिर्फ वी12 इंजन वैरिएंट ही बेचा जा रहा है।

Image Courtesy: YOUCAR

Most Read Articles

Hindi
English summary
Rolls-Royce Cullinan Shows Its Off Roading Capabilities In Desert Video Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, November 25, 2020, 15:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X