रोल्स रॉयस कलनिन ब्लैक बेज भारत में हुई लॉन्च, कीमत 8.2 करोड़ रुपये

रोल्स रॉयस ने भारत में कलनिन ब्लैक बेज को लॉन्च कर दिया है। रोल्स रॉयस कलनिन ब्लैक बेज को 8.2 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है।

रोल्स रॉयस कलनिन ब्लैक बेज लॉन्च कीमत 8.2 करोड़ रुपये

हालांकि यह कीमत इस पर भी निर्भर करती है कि ग्राहक किस तरह के कस्टमाइजेशन का चुनाव करते है। कलनिन की ब्लैक बेज का एक खास पहचान है, जो कि एक खास वर्ग के ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है।

रोल्स रॉयस कलनिन ब्लैक बेज लॉन्च कीमत 8.2 करोड़ रुपये

ब्लैक बेज को रेथ व घोस्ट मॉडल के साथ 2016 में लाया गया था लेकिन 2017 में ही बंद कर दिया गया था। उन मॉडलों की तरह ही कलनिन ब्लैक बेज को ब्लैक रंग में ही रखा गया है।

रोल्स रॉयस कलनिन ब्लैक बेज लॉन्च कीमत 8.2 करोड़ रुपये

हालांकि ग्राहकों के पास 44,000 से अधिक रंग का चुनाव करने का विकल्प उपलब्ध है। इसके एक्सिटीरियर में सामने हिस्से में सामने ग्रिल, इसके अलावा बूट हैंडल, बूट ट्रिम, एग्जॉस्ट पाइप को हाई ग्लॉस ब्लैक क्रोम में रखा गया है।

रोल्स रॉयस कलनिन ब्लैक बेज लॉन्च कीमत 8.2 करोड़ रुपये

रोल्स रॉयस कलनिन ब्लैक बेज में 22 इंच का ब्लैक अलॉय व्हील लगाया गया है, जो खासतौर पर इस एडिशन के लिए बनाया गया है। इसके ब्रेक कैलिपर को रेड रंग में रखा गया है।

रोल्स रॉयस कलनिन ब्लैक बेज लॉन्च कीमत 8.2 करोड़ रुपये

कलनिन ब्लैक बेज के इंटीरियर में शानदार केबिन तथा उसमें ढेरो फीचर्स व उपरकण दिए गए है, इसमें कई कस्टमाइजेशन विकल्प दिया गया है। इसके इंटीरियर को ब्लैक व रेड रंग में रखा गया है।

रोल्स रॉयस कलनिन ब्लैक बेज लॉन्च कीमत 8.2 करोड़ रुपये

इंजन की बात करें तो, कलनिन ब्लैक बेज में 6.75 लीटर ट्विन टर्बो वी12 इंजन लगाया गया है। यह 590 बीएचपी का पॉवर तथा 900 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

रोल्स रॉयस कलनिन ब्लैक बेज लॉन्च कीमत 8.2 करोड़ रुपये

इसमें 8 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। स्टैंडर्ड कलनिन मॉडल के मुकाबले पॉवर में 29 बीएचपी तथा 50 न्यूटन मीटर टॉर्क की बढ़त हुई है। यह एक ऑल व्हील ड्राइव वाहन है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Rolls Royce Cullinan Black Badge Launched In India; Priced At rs. 8.2 Crore. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X