Road Accidents Reduced In Lockdown: लॉकडाउन के दौरान सड़क हादसों में आई कमी, मौतें हुई कम

लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर गाड़ियों के नहीं चलने से सड़क हादसों में भारी कमी आई है। 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा सुप्रीम कोर्ट को सौंपी गई एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। देश में 24 मार्च से 31 मई के बीच 8,976 मौतें कम हुई हैं, इसके अलावा 25,000 सड़क दुर्घटनाएं कम हुई हैं।

Lockdown Reduced Death In Road Accidents: लॉकडाउन के दौरान सड़क हादसों में आई कमी, मौतें हुई कम

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि लॉकडाउन के कारण 26,000 लोग सड़क हादसों में घायल होने से बचे हैं। यह सभी आंकड़े 2019 में हुए सड़क दुर्घटनाओं की तुलना में जुटाए गए हैं।

Lockdown Reduced Death In Road Accidents: लॉकडाउन के दौरान सड़क हादसों में आई कमी, मौतें हुई कम

रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में 1632, राजस्थान में 1,171, गुजरात में 900, बिहार में 898 और तेलंगाना में 604 मौतें कम हुई हैं। वहीं चंडीगढ़ और दमन और दियू में एक भी सड़क दुर्घटना नहीं हुई है। उत्तराखंड में 90 प्रतिशत और केरल में 88.7 प्रतिशत जानलेवा हादसों में कमी आई है।

Lockdown Reduced Death In Road Accidents: लॉकडाउन के दौरान सड़क हादसों में आई कमी, मौतें हुई कम

इस रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और दिल्ली जैसे राज्यों ने सड़क हादसों का आंकड़ा नहीं दिया है। रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि इन 69 दिनों में प्रति 100 दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। लॉक डाउन के दौरान प्रत्येक 100 दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या 46 थी जो पिछले साल 36 थी।

Lockdown Reduced Death In Road Accidents: लॉकडाउन के दौरान सड़क हादसों में आई कमी, मौतें हुई कम

परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार 2018 में देश में कुल 4.67 लाख से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हुई थीं जिनमे 1.51 लाख लोगों की मौत हुई थी। दुनिया भर में लॉकडाउन के वजह से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है। भारत में 2020 के पहले तिमाही (जनवरी-मार्च) में पिछले साल के मुकाबले 3,089 मौतें कम हुई हैं।

Lockdown Reduced Death In Road Accidents: लॉकडाउन के दौरान सड़क हादसों में आई कमी, मौतें हुई कम

पिछले वर्ष की तुलना में उत्तर प्रदेश में 521, महाराष्ट्र में 297, ओडिशा में 234, तमिलनाडु में 227, केरल में 215 और दिल्ली में 157 मौतें कम हुई हैं। 1 सितंबर 2019 से मोटर वाहन एक्ट (2019) के लागू होने के बाद कई राज्यों में सड़क दुर्घटनाओं और ट्रैफिक नियम उल्लंघन में कमी देखी गई है। नए मोटर व्हीकल एक्ट में कई नियमों को मजबूत किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Road accident deaths reduced during covid-19 lockdown in India. Read in Hindi.
Story first published: Friday, June 26, 2020, 16:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X