Rezvani Hercules 6x6 Pickup Truck: यह दुनिया का सबसे ताकतवर पिकअप ट्रक, लगा है दमदार इंजन

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में रेजवानी मोटर्स बहुत बड़ा नाम नहीं है। लेकिन इसके बाद भी कैलिफोर्निया स्थित वाहन निर्माता कंपनी ने अपने पहले नए पिकअप ट्रक का टीजर जारी किया था, जिसका नाम हरक्यूलिस 6x6 रखा गया है। इस ट्रक को "सभी ट्रकों के देवता" कहा जा रहा है।

Rezvani Hercules 6x6 Pickup Truck: यह दुनिया का सबसे ताकतवर पिकअप ट्रक, लगा है दमदार इंजन

आखिरकार अब कंपनी ने इस ट्रक को पेश कर दिया है और इसकी डिजाइन सच में एक बीस्ट जैसी है। आपको बता दें कि रेजवानी हरक्यूलिस 6x6 जीप रैंगलर पर आधारित है, लेकिन खास बात यह है कि इसे बड़े पैमाने पर मॉडिफाई किया गया है।

Rezvani Hercules 6x6 Pickup Truck: यह दुनिया का सबसे ताकतवर पिकअप ट्रक, लगा है दमदार इंजन

असल में कोई भी इसके लुक को देख कर इसके ओरिजिन का पता नहीं लगा सकता है, ऐसा इसलिए क्योंकि अकेले रेववानी ने ही इस पिकअप ट्रक में काफी ज्यादा बदलाव किए हैं। इसमें किया गया सबसे बड़ा बदलाव इसका सबसे बड़ा रियर एक्सल है।

Rezvani Hercules 6x6 Pickup Truck: यह दुनिया का सबसे ताकतवर पिकअप ट्रक, लगा है दमदार इंजन

इस पिकअप ट्रक को कई इंजन विकल्पों के साथ पेश किया है। कंपनी ने हरक्यूलिस 6x6 पिकअप ट्रक में 3.6-लीटर वी6 पेट्रोल इंजन स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है। यह इंजन 281 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है। अगर आपको यह इंजन छोटा लगता है।

Rezvani Hercules 6x6 Pickup Truck: यह दुनिया का सबसे ताकतवर पिकअप ट्रक, लगा है दमदार इंजन

तो कंपनी ने इसे एक अन्य 6.4-लीटर एसआरटी वी8 इंजन के साथ भी पेश किया है, जो कि 493 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है। हालांकि यह इंजन इतना ताकतवर होने के बाद भी कंपनी ने इस पिकअप ट्रक को एक और 7.0-लीटर सुपरचार्ज्ड वी8 इंजन दिया है।

Rezvani Hercules 6x6 Pickup Truck: यह दुनिया का सबसे ताकतवर पिकअप ट्रक, लगा है दमदार इंजन

आपको बता दें कि यह इंजन 1282 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इसी इंजन का इस्तेमाल डॉज चैलेंजर डीमन में किया गया है, हालांकि हरक्यूलिस 6x6 में लगाने के लिए इसके 6.2-लीटर इंजन को मॉडिफाई कर 7.0-लीटर में बदला गया है।

Rezvani Hercules 6x6 Pickup Truck: यह दुनिया का सबसे ताकतवर पिकअप ट्रक, लगा है दमदार इंजन

इस पिकअप ट्रक को डीजल इंजन विकल्प में भी पेश किया गया है और इसकी कीमत भी रैगुलर मॉडल के मुकाबले ज्यादा है। बता दें कि यूएस में लोगों के बीच पिकअप ट्रक्स का काफी इस्तेमाल किया जाता है, जिसके चलते यह घरेलू बाजार में सफल हो सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Rezvani Hercules 6x6 Pickup Truck Unveiled With 7.0-litre V8 Engine Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, November 20, 2020, 13:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X