Renault Zoe EV Spotted Testing: रेनॉल्ट जोई ईवी टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द हो सकती है लॉन्च

कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट इंडिया ने अपनी इलेक्ट्रिक हैचबैक रेनॉल्ट जोई ईवी को इस साल आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया था। हालांकि कि कंपनी ने इसे भारत में लॉन्च करने के बारे में जानकारी नहीं दी थी, लेकिन अब रेनॉल्ट जोई ईवी को भारत में टेस्टिंग को दौरान देखा गया है।

Renault Zoe EV Spotted Testing: रेनॉल्ट जोई ईवी टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द हो सकती है लॉन्च

जानकारी के अनुसार यह कार चेन्नई में टेस्टिंग के दौरान नजर आई है और इस कार की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। इस कार की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी की गई हैं, जिनमें देखा जा सकता है इस कार को कैमोफ्लार्ज नहीं किया गया है।

Renault Zoe EV Spotted Testing: रेनॉल्ट जोई ईवी टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द हो सकती है लॉन्च

एक्सटीरियर की बात करें तो इस कार को बेहद क्लीन लुकिंग डिजाइन किया गया है। कार में 17-इंच के अलॉय व्हील, एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललाइट और एलईडी टर्न इंडिकेटर और बॉडी कलर्ड दूर हैंडल दिए गए हैं।

Renault Zoe EV Spotted Testing: रेनॉल्ट जोई ईवी टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द हो सकती है लॉन्च

रेनॉल्ट जोइ के इंटीरियर में एलईडी एम्बिएंट लाइट, लेदर स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, हीटेड फ्रंट सीट दिए गए हैं। इसके साथ ही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इस कार में फ्लैट बॉटम स्टियरिंग व्हील भी दिया गया है।

Renault Zoe EV Spotted Testing: रेनॉल्ट जोई ईवी टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द हो सकती है लॉन्च

फीचर्स की बात की जाए तो रीनॉल्ट जोई में 9.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हैड्स-फ्री कार्ड, ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग्स, फ्रंट एंड बैक इलेक्ट्रिक विंडो, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग एसिस्टेंस, हैंड्स-फ्री पार्किंग, ब्लाइंड स्पॉट सेंसर, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रियर और फ्रंट व्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Renault Zoe EV Spotted Testing: रेनॉल्ट जोई ईवी टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द हो सकती है लॉन्च

रेनॉल्ट जोइ ईवी के इंजन की बात करें तो इस कार में एक इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 52 किलोवॉट ऑवर की बैटरी से ऊर्जा मिलती है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 134 बीएचपी की पॉवर और 245 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करती है।

Renault Zoe EV Spotted Testing: रेनॉल्ट जोई ईवी टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द हो सकती है लॉन्च

एक बार चार्ज होने पर रेनॉल्ट जोइ ईवी 385 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। फास्ट चार्जिंग के जरिए इस कार की बैटरी को महज 70 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #रेनो #renault
English summary
Renault Zoe EV Spotted Testing In India Features Performance Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, October 26, 2020, 11:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X