Renault Zoe EV Spied Testing: रेनॉल्ट जोई ईवी टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें क्या हैं फीचर्स

रेनॉल्ट अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार 'जोई' को अब भारत में भी लॉन्च करने की तैयार कर रही है। हाल ही में इस कार को भारत में रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। बता दें कि रेनॉल्ट जोई यूरोप में सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी ने यूरोप में जनवरी से नवंबर तक इस कार के 84,000 यूनिट की बिक्री की है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कितनी पॉपुलर है।

Renault Zoe EV Spied Testing: रेनॉल्ट जोई ईवी टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें क्या हैं फीचर्स

यूरोप में तीसरे जनरेशन की जोई को 2019 में लॉन्च किय गया था। यह कार फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन, पुर्तगाल सहित कई देशों में टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी ने अब तक जोई की 2,68,000 यूनिट की बिक्री की है। रेनॉल्ट जोई का इतना पसंद किये जाने का कारण इसकी रेंज है। यह कार सिंगल चार्ज पर 390 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।

Renault Zoe EV Spied Testing: रेनॉल्ट जोई ईवी टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें क्या हैं फीचर्स

इसके अलावा यह कार बेस्ट इन सेगमेंट फीचर्स के साथ किफायती कीमत पर आती है, साथ ही इसमें स्पेस और पॉवर की भी कोई कमी नहीं है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में रेनॉल्ट जोई को दो वैरिएंट में बेचा जा रहा है जिसमे 110 बीएचपी और 135 बीएचपी पॉवर वाला मॉडल शामिल है।

Renault Zoe EV Spied Testing: रेनॉल्ट जोई ईवी टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें क्या हैं फीचर्स

यह कार डीसी फास्ट चार्जर से 1 घंटा और 10 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। वहीं, साधारण 7.5 kWh के वाल चार्जर से 9.5 घंटे में चार्ज होती है। रेनॉल्ट जोई का डिजाइन एक हैचबैक के जैसा है लेकिन इसमें 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं।

Renault Zoe EV Spied Testing: रेनॉल्ट जोई ईवी टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें क्या हैं फीचर्स

इस कार में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेल लाइट और एलईडी फॉग लैंप मिलते हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें 9.2 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टिविटी फीचर, ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए एयर बैग, रियर पार्किंग कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट सेंसर, एबीएस के साथ ईबीडी दिया गया है।

Renault Zoe EV Spied Testing: रेनॉल्ट जोई ईवी टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें क्या हैं फीचर्स

भारत में रेनॉल्ट जोई को 2020 दिल्ली ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया है। कंपनी जोई के साथ क्विड के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को भी लाने वाली है। बताया जाता है कि क्विड इलेक्ट्रिक जोई के मुकाबले अधिक किफायती होगी। लॉन्च के बाद यह मारुति वैगनआर इलेक्ट्रिक, टाटा एचबीएक्स इलेक्ट्रिक, सिट्रोन इलेक्ट्रिक को टक्कर देगी।

Renault Zoe EV Spied Testing: रेनॉल्ट जोई ईवी टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें क्या हैं फीचर्स

अभी हाल ही में एनकैप ने मेड इन इंडिया रेनॉल्ट क्विड का क्रैश टेस्ट किया है जिसमे कार केवल दो स्कोर ही कर पाई है। रेनॉल्ट क्विड एडल्ट सेफ्टी में 17 में से केवल 7.78 पॉइंट और चाइल्ड सेफ्टी में 49 में केवल 19.68 पॉइंट ही ला पाई है।

Renault Zoe EV Spied Testing: रेनॉल्ट जोई ईवी टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें क्या हैं फीचर्स

टेस्ट में रेनॉल्ट क्विड को सुरक्षा और मजबूती के लिहाज से काफी कमजोर बताया गया है। बता दें कि ग्लोबल एनकैप ने भारत में बनी मॉडल का टेस्टिंग किया है जिसे अफ्रीका में बेचने के लिए तैयार किया गया था।

Renault Zoe EV Spied Testing: रेनॉल्ट जोई ईवी टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें क्या हैं फीचर्स

रेनॉल्ट दिसंबर महीने में अपनी कारों पर आकर्षक डिस्काउंट व ऑफर दे रही है। रेनॉल्ट की कारों पर 70,000 रुपये तक छूट उपलब्ध करायी जा रही है, इसमें डस्टर, क्विड, ट्राईबर मॉडल शामिल है।

Renault Zoe EV Spied Testing: रेनॉल्ट जोई ईवी टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें क्या हैं फीचर्स

रेनॉल्ट की सबसे लोकप्रिय मॉडल क्विड पर दिसंबर महीने में पर 45,000 रुपये की छूट दी जा रही है, इसमें 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज लाभ तथा 10,000 रुपये का लॉयलटी लाभ, चुनिंदा वैरिएंट में दिया जा रहा है। इसके साथ ही 9000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

Renault Zoe EV Spied Testing: रेनॉल्ट जोई ईवी टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें क्या हैं फीचर्स

इसके अलावा कंपनी सभी मॉडल को शून्य इंटरेस्ट रेट पर उपलब्ध करा रही है। कंपनी ने पिछले महीने भी अपने मॉडलों पर डिस्काउंट उपलब्ध कराये थे लेकिन अधिकतर कंपनियों की तरह ही अक्टूबर के मुकाबले, इनकी बिक्री में भी गिरावट दर्ज की गयी थी, हालांकि यह पिछले साल के नवंबर के मुकाबले बेहतर रही थी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #रेनो #renault
English summary
Reanault Zoe EV spied testing launch expected soon features specifications. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, December 15, 2020, 19:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X