भारत में निर्मित रेनॉल्ट ट्राइबर को दक्षिण अफ्रीका में किया गया लॉन्च, देश में खूब रही है सफल

रेनॉल्ट ट्राइबर भारत में खूब सफल रही है तथा लॉन्च के कुछ महीनों में ही कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल बन गयी थी, अब कंपनी ने इसकी बिक्री दूसरे देशों में भी शुरू कर दी है । कंपनी ने रेनॉल्ट ट्राइबर को दक्षिण अफ्रीका में भी लॉन्च कर दिया है।

रेनॉल्ट ट्राइबर दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च मेड इन इंडिया यूनिट निर्यात जानकारी

रेनॉल्ट ट्राइबर को भारत में अगस्त में उतारा गया था, तब से इसे भारतीय बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है । इस वजह से कंपनी ने इसे दूसरे देशों में निर्यात करने का फैसला किया था, दिसंबर महीने में कंपनी ने करीब 600 यूनिट का निर्यात किया था।

रेनॉल्ट ट्राइबर दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च मेड इन इंडिया यूनिट निर्यात जानकारी

रेनॉल्ट ट्राइबर कंपनी की एक कॉम्पैक्ट एमपीवी है जिसे 5 सीट के साथ लाया गया है तथा 2 अतिरिक्त सीट भी लगाई जा सकती है। इसे पर्याप्त फीचर्स व सुरक्षा उपकरण, ढेर सार स्पेस व अच्छी सीटिंग दी गयी है, जिस वजह से यह लोगो को आकर्षित कर रही है।

रेनॉल्ट ट्राइबर दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च मेड इन इंडिया यूनिट निर्यात जानकारी

भारतीय बाजार में इसे 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ लाया गया है, जिसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। हाल ही में इसे बीएस6 अपडेट व ऑटोमेटिक (एएमटी) गियरबॉक्स के विकल्प के साथ पेश किया गया है, लॉन्च के समय ही इसे ऑटोमेटिक वैरिएंट में लाये जाने की बात कही गयी थी।

रेनॉल्ट ट्राइबर दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च मेड इन इंडिया यूनिट निर्यात जानकारी

अब इस सफल मॉडल को कंपनी अफ्रीका के साथ साथ अन्य एशियाई देशों में भी बेचने वाली है। दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च किये जाने के बाद इसे आने वाले समय में अन्य देशों में भी लॉन्च किया जा सकता है, कंपनी इसकी जानकारी जल्द ही दे सकती है

रेनॉल्ट ट्राइबर दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च मेड इन इंडिया यूनिट निर्यात जानकारी

बतातें चले कि भारत में रेनॉल्ट ट्राइबर की 28,000 से अधिक यूनिट बेचीं जा चुकी है, अब कंपनी उम्मीद कर रही है कि ऑटोमेटिक का विकल्प आने के बाद इसकी बिक्री में 30 प्रतिशत की बढ़त हो सकती है। हालांकि आने वाले महीनों में देखना होगा कि इसे ग्राहकों की कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।

रेनॉल्ट ट्राइबर दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च मेड इन इंडिया यूनिट निर्यात जानकारी

रेनॉल्ट ट्राइबर का निर्माण भारत में ही किया गया है, इसे भारतीय ग्राहकों को ही ध्यान में रखकर तैयार किया गया था, लेकिन बाहरी बाजारों में बढ़ती मांग की वजह से इसे अब अन्य देशों में लाया जा रहा है ।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Made-In-India Renault Triber Launched In South Africa. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, February 19, 2020, 15:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X