Renault To Lay-Off 15,000 Employees: रेनॉल्ट दुनिया भर में करेगी 15,000 कर्मचारियों की छंटनी

फ्रांसीसी कार निर्माता रेनॉल्ट ने दुनिया भर में अपने कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की है। कंपनी ने बताया है कि आने वाले कुछ दिनों में 15,000 कर्मचारियों की छंटनी की जा सकती है। एक आधिकारिक बयान में कंपनी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण वैश्विक कारोबार को तगड़ा नुकसान हुआ है। राजस्व घाटे को कम करने के लिए कंपनी कर्मचारियों की छंटनी कर रही है।

Renault To Lay-Off 15,000 Employees: रेनॉल्ट दुनिया भर में करेगी 15,000 कर्मचारियों की छंटनी

रेनॉल्ट ने बताया है कि दुनिया भर में कंपनी के 1.80 लाख से अधिक कर्मचारी हैं। कंपनी महज 10 प्रतिशत कर्णचरियों की छंटनी कर रही है। फ्रांस में रेनॉल्ट के 48,500 कर्मचारी हैं जिनमे 4,500 की छंटनी हो सकती है।

Renault To Lay-Off 15,000 Employees: रेनॉल्ट दुनिया भर में करेगी 15,000 कर्मचारियों की छंटनी

बता दें, रेनॉल्ट में फ्रांस सरकार की 15 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। इस साल के शुरुआत में ही कंपनी ने कारोबारी घाटे ही बात कही थी और कर्मचारियों की छंटनी कर के 200 करोड़ रुपये के कारोबारी घाटे को कम करने की बात कही थी।

Renault To Lay-Off 15,000 Employees: रेनॉल्ट दुनिया भर में करेगी 15,000 कर्मचारियों की छंटनी

रेनॉल्ट ने दुनिया भर में अपने कई निर्माण संयंत्रों को बंद कर दिया है। कंपनी ने जापान की वाहन निर्माता निसान से व्यापारिक साझेदारी की है जिसके तहत दोनों कंपनियां एकजुट होकर कारोबार पर ध्यान केंद्रित करेंगी।

Renault To Lay-Off 15,000 Employees: रेनॉल्ट दुनिया भर में करेगी 15,000 कर्मचारियों की छंटनी

रेनॉल्ट ने हाल ही में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी कार कैप्चर को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेश कर दिया है। खबर है कि जल्द ही कंपनी भारत में भी इस कार को पेश कर सकती है।

Renault To Lay-Off 15,000 Employees: रेनॉल्ट दुनिया भर में करेगी 15,000 कर्मचारियों की छंटनी

इसके साथ ही कंपनी ने भारत में रेनॉल्ट ट्राइबर एमपीवी के ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है। भारत में इसे इसे 6.18 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है, कंपनी ने इसकी कीमत मैन्युअल वैरिएंट के मुकाबले 40,000 रुपये अधिक रखी है। ट्राइबर में 1.0 लीटर, 3 सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 99 बीएचपी का पॉवर तथा 160 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करती है।

Renault To Lay-Off 15,000 Employees: रेनॉल्ट दुनिया भर में करेगी 15,000 कर्मचारियों की छंटनी

रेनॉल्ट ट्राइबर कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल बन चुकी है तथा धीरे धीरे देश की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एमपीवी बन गयी है। इसलिए कंपनी ने इसे ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ ला दिया है ताकि बिक्री में और भी बढ़त हो।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #रेनो #renault
English summary
Renault to lay off 15,000 employees worldwide amid Coronavirus pandemic. Read in Hindi.
Story first published: Friday, May 29, 2020, 13:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X