Renault To Expand Rural Reach: रेनॉल्ट ट्राईबर, काईगर के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में बनाएगी पकड़

रेनॉल्ट ने पिछले साल ट्राईबर को उतारा था और कुछ समय में ही यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग मॉडल बन गयी थी, कंपनी की इस कॉम्पैक्ट एमपीवी को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। शहर के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में कंपनी की बिक्री बढ़ी है और इसके चलते कंपनी ग्रामीण इलाकों में पकड़ बढ़ाना चाहती है।

Renault To Expand Rural Reach: रेनॉल्ट ट्राईबर, काईगर के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में बनाएगी पकड़

इसके साथ ही कंपनी छोटे शहरों व ग्रामीण इलाकों में अपनी पहुंच को भी बढ़ाना चाहती है। कंपनी टियर 2 - 4 शहरों में 2021 में बिक्री बढ़ाने की योजना में हैं, इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में सेल्स व सर्विस सेंटर नेटवर्क को बढ़ाने वाली है। कोविड की वजह से कंपनी की बिक्री बहुत प्रभावित हुई है।

Renault To Expand Rural Reach: रेनॉल्ट ट्राईबर, काईगर के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में बनाएगी पकड़

ऐसे में कंपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए शहर के साथ-साथ ग्रामीण ग्राहकों को भी रिझाने वाली है। नए साल में ट्राईबर, काईगर मॉडल के माध्यम से ग्रामीण इलाकों व टियर 2 से लेकर टियर 4 शहरों में पहुंच बढ़ाना चाहती है, कंपनी ने बताया कि पिछले छह महीनों में ग्रामीण इलाकों में बिक्री में 30 प्रतिशत बढ़त दर्ज की गयी है।

Renault To Expand Rural Reach: रेनॉल्ट ट्राईबर, काईगर के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में बनाएगी पकड़

कंपनी ने अगस्त में भारत में नए 17 सेल्स व सर्विस टचपॉइंट जोड़े हैं। वर्तमान में कंपनी के 390 सेल्स व 470 सर्विस आउटलेट्स है, इसमें 200 वर्कशॉप ऑन व्हील्स भी शामिल है। कंपनी काइगर को जल्द ही लाने वाली है जिस वजह से अपने डीलरशिप को तैयार कर रही है।

Renault To Expand Rural Reach: रेनॉल्ट ट्राईबर, काईगर के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में बनाएगी पकड़

रेनॉल्ट काइगर कंपनी की महत्वपूर्ण मॉडल होने वाली है, खबर है कि इस मॉडल को अगले साल पहले तिमाही में लॉन्च किया जाना है। रेनॉल्ट काइगर कंपनी की अंतरराष्ट्रीय मॉडल होने वाली है। रेनॉल्ट काइगर को सबसे पहले भारत में लाया जाना है, इसे जनवरी - मार्च 2021 में उतारा जाना है।

Renault To Expand Rural Reach: रेनॉल्ट ट्राईबर, काईगर के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में बनाएगी पकड़

इसे कंपनी ट्राईबर के प्लेटफॉर्म पर तैयार करने वाली है, जिसे भरतीय बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, अब कंपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के माध्यम से फिर से उसी सफलता को दोहराना चाहती है। इस वजह से डीलरशिप को तैयार किया जा रहा है, साथ ही इसे बढ़ाया जा रहा है।

Renault To Expand Rural Reach: रेनॉल्ट ट्राईबर, काईगर के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में बनाएगी पकड़

रेनॉल्ट ने बताया कि इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में नया ग्लोबल टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाना है। इसके साथ ही रेनॉल्ट काइगर को नया डिजाईन दिया जाना है, जैसे कि देखा जा सकता है कि इस कार में ढेर सारे क्रीज व लाइन दिए गये हैं, जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं।

Renault To Expand Rural Reach: रेनॉल्ट ट्राईबर, काईगर के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में बनाएगी पकड़

रेनॉल्ट काइगर भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किया सॉनेट, टाटा नेक्सन, फोर्ड ईकोस्पोर्ट व होंडा डब्ल्यूआर-वी को टक्कर देने वाली है। वर्तमान में इस सेगमेंट में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धा चल रही है और हाल ही में कई नए मॉडल आये हैं।

Source: AutocarIndia

Most Read Articles

Hindi
English summary
Renault To Expand Rural Reach Through Triber, Kiger. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X