Renault Sales August 2020: रेनॉल्ट ने बीते माह बेचे 8060 वाहन, 41% की हुई बढ़ोत्तरी

कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट इंडिया ने अगस्त 2020 के खत्म होते ही अपने मासिक सेल्स आंकड़ों को जारी कर दिया है। कंपनी के द्वारा जारी आंकड़ों की माने तो रेनॉल्ट की ब्रिक्री में अगस्त 2020 में 41 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। कंपनी ने घरेलू बाजार में बीते माह कुल 8060 वाहनों की बिक्री की है।

Renault Sales August 2020: रेनॉल्ट ने बीते माह बेचे 8060 वाहन, 41% की हुई बढ़ोत्तरी

वहीं पिछले साल इस माह में रेनॉल्ट ने कुल 5704 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी। रेनॉल्ट की इस बिक्री में एक अच्छी हिस्सेदारी रेनॉल्ट ट्राइबर रेंज की है। बता दें कि कंपनी ने रेनॉल्ट ट्राइबर के एमएमटी वैरिएंट को हाल ही लॉन्च किया है।

Renault Sales August 2020: रेनॉल्ट ने बीते माह बेचे 8060 वाहन, 41% की हुई बढ़ोत्तरी

इसके अलावा फ्रेंच कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट की क्विड फेसलिफ्ट को भी बेहतर रिस्पॉन्स मिला है। इसके अलावा हाल ही में लॉन्च रेनॉल्ट डस्टर 1.3 टर्बो को भी लोगों ने काफी पसंद किया है। जुलाई 2020 में रेनॉल्ट ने 6422 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी।

Renault Sales August 2020: रेनॉल्ट ने बीते माह बेचे 8060 वाहन, 41% की हुई बढ़ोत्तरी

कंपनी की बिक्री में जुलाई 2020 में 75.5 प्रतिशत की तेज वृद्धि दर्ज की थी, जिसे मुख्य रूप से जुलाई 2019 में कम आधार के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था। वहीं मंथ-ऑन-मंथ सेल्स की बात करें तो रेनॉल्ट ने अगस्त 2020 में 25.5 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है।

Renault Sales August 2020: रेनॉल्ट ने बीते माह बेचे 8060 वाहन, 41% की हुई बढ़ोत्तरी

कंपनी की सेल्स के बारे में बात करते हुए रेनॉल्ट इंडिया के वाइस-प्रेसिडेंट, सेल्स एंड सर्विस, थॉमस डबरूएल ने कहा कि "नेटवर्क पार्टनर्स के साथ निरंतर जुड़ाव, अवधारणाओं और रणनीतियों से साथ हम बाजार में मजबूती से अपनी मौजूदगी दिखा रहे है और ड्राइविंग वॉल्यूम की ओर मदद कर रहे हैं।

Renault Sales August 2020: रेनॉल्ट ने बीते माह बेचे 8060 वाहन, 41% की हुई बढ़ोत्तरी

आपको बता दें कि रेनॉल्ट इंडिया ने पूरे भारत में अपनी सेल्स को बढ़ाने के लिए 17 नए सेल्स एंड सर्विस टच प्वॉइंट्स की शुरुआत की है। अब मौजूदा समय में रेनॉल्ट के पूरे देश में 390 डीलरशिप और 470 सर्विस टच प्वॉइंट्स मौजूद हैं।

Renault Sales August 2020: रेनॉल्ट ने बीते माह बेचे 8060 वाहन, 41% की हुई बढ़ोत्तरी

बता दें कि हाल ही में रेनॉल्ट ने भारत में डस्टर टर्बो-पेट्रोल को लॉन्च किया है और इसके साथ ही यह एसयूवी अपने सेगमेंट की सबसे ताकतवर एसयूवी बन गयी है। रेनॉल्ट डस्टर टर्बो को 10.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर बाजार में उतारा गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Renault Sales August 8060 Units Increases 41 Percent Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, September 2, 2020, 9:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X