Renault Reopens Dealerships: रेनॉल्ट ने डीलरशिप व वर्कशॉप फिर से खोले, घर पर ही मिलेगी टेस्ट ड्राइव

रेनॉल्ट (RENAULT) ने भारत में अपने 194 डीलरशिप व वर्कशॉप को खोलना शुरू कर दिया है। देश भर में लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही कंपनी ने अपने सभी डीलरशिप बंद कर दिए थे लेकिन अब ग्रीन व ओरेंज जोन में राहत के बाद काम शुरू किये गये है।

Renault Reopens Dealerships: रेनॉल्ट ने डीलरशिप व वर्कशॉप फिर से खोले, घर पर ही मिलेगी टेस्ट ड्राइव

रेनॉल्ट अपने बचे हुए डीलरशिप व टचपॉइंट को फेज अनुसार खोलने वाली है। वर्तमान में खोल गये सभी डीलरशिप व वर्कशॉप में सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। कंपनी के डीलरशिप ने संस्थान व टेस्ट ड्राइव कार को निरंतर सेनिटाईज करने की बात कही है।

Renault Reopens Dealerships: रेनॉल्ट ने डीलरशिप व वर्कशॉप फिर से खोले, घर पर ही मिलेगी टेस्ट ड्राइव

रेनॉल्ट ने फिर से डीलरशिप खोलने पर 'वेलकम बैक' अभियान भी लाया है, इसके तहत कंपनी अपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनिंग प्रोग्राम, सुरक्षा प्रोटोकाल व प्रोसेस को मोनिटर कर रही है ताकि वायरस के संक्रमण को रोका जा सके।

Renault Reopens Dealerships: रेनॉल्ट ने डीलरशिप व वर्कशॉप फिर से खोले, घर पर ही मिलेगी टेस्ट ड्राइव

कंपनी ने अपने कर्मचारियों, डीलर तथा स्टेकहोल्डर की सुरक्षा को भी ध्यान में रखते हुए कई कदम उठाये है। वर्तमान में कंपनी अपने ग्राहकों को एक सुरक्षित माहौल प्रदान करने पर ध्यान दे रही है। इस वजह से सरकार द्वारा जारी किये गए निर्देशों का पालन किया जा रहा है।

Renault Reopens Dealerships: रेनॉल्ट ने डीलरशिप व वर्कशॉप फिर से खोले, घर पर ही मिलेगी टेस्ट ड्राइव

सबसे पहले कदम के रूप में सभी डीलरशिप व वर्कशॉप को ग्राहकों के लिए खोलने से पहले साफ व सेनिटाईज किया गया है। साथ ही काम के स्थान पर काम शुरू करने से पहले कर्मचारियों की हेल्थ स्क्रीनिंग की जा रही है, उसके बाद ही काम की इजाजत दी जा रही है।

Renault Reopens Dealerships: रेनॉल्ट ने डीलरशिप व वर्कशॉप फिर से खोले, घर पर ही मिलेगी टेस्ट ड्राइव

कंपनी ने घर पर ही टेस्ट ड्राइव की सुविधा ला दी है तथा चाहे घर पर हो या डीलरशिप पर, टेस्ट ड्राइव से पहले कार को सेनिटाईज किया जा रहा है। इसी प्रोसेस का इस्तेमाल सर्विसिंग के लिए आने वाले कारों का किया जा रहा है।

Renault Reopens Dealerships: रेनॉल्ट ने डीलरशिप व वर्कशॉप फिर से खोले, घर पर ही मिलेगी टेस्ट ड्राइव

रेनॉल्ट ने घर बैठे ही कार बुकिंग करने की सुविधा भी ला दी है, ग्राहक माईरेनॉल्ट के माध्यम से जीरो बुकिंग अमाउंट देकर बुक कर सकते है। इसके साथ ही रेनॉल्ट फाइनेंस के माध्यम से आसानी से लोन अप्रूवल भी मिल जाएगा।

Renault Reopens Dealerships: रेनॉल्ट ने डीलरशिप व वर्कशॉप फिर से खोले, घर पर ही मिलेगी टेस्ट ड्राइव

कंपनी ने 'बाय नाउ पे लेटर' स्कीम भी ला दी है जिसके तहत ग्राहक मई में कार खरीद सकते है तथा 3 महीने बाद ईएमआई देना शुरू कर सकते है। इस ऑफर को कंपनी की वेबसाईट, डीलरशिप या एप पर जाकर लाभ लिया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #रेनो #renault
English summary
Renault India Reopens 194 Dealerships and Workshops.Read in Hindi.
Story first published: Monday, May 11, 2020, 21:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X