Renault Opens 17 Dealerships: रेनॉल्ट ने 4 महीने में खोली 17 नई डीलरशिप, नए मॉडल्स की बिक्री बनी वजह

रेनॉल्ट (RENAULT) ने घोषणा की है कि उन्होंने नए 17 सेल्स व सर्विस टचपॉइंट देश भर के नौ राज्य में अप्रैल से जुलाई 2020 के बीच खोले हैं, इसमें 14 शोरूम व 3 वर्कशॉप शामिल है। यह कंपनी की भारतीय बाजार में तेजी से बढ़ने की योजना में से एक है।

Renault Opens New 17 Dealerships: रेनॉल्ट ने 4 महीने में खोली 17 नई डीलरशिप, नए मॉडल्स की बिक्री बनी वजह

रेनॉल्ट ने हिमाचल प्रदेश में 4 फैसिलिटी, तेलंगाना में 3 फैसिलिटी, राजस्थान में 2 फैसिलिटी, उत्तर प्रदेश में 2 फैसिलिटी तथ दिल्ली, पंजाब, आंध्र प्रदेश, असम, तमिल नाडू व महाराष्ट्र में एक-एक फैसिलिटी खोले गये हैं। नए डीलरशिप खुलने के बाद कंपनी का नेटवर्क 390 सेल्स व 470 सर्विस टचपॉइंट के पार हो गया है।

Renault Opens New 17 Dealerships: रेनॉल्ट ने 4 महीने में खोली 17 नई डीलरशिप, नए मॉडल्स की बिक्री बनी वजह

हालांकि कंपनी के एमडी ने बताया कि वह इस दौरान वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए सावधानियों का पूरा ख्याल रख रहे हैं और ऐसे समय में नए डीलर्स को देखने को उत्साही बताया है। इसके साथ ही उन्हें वर्तमान पार्टनर्स से अधिक निवेश व बढ़ाने की रिक्वेस्ट प्राप्त हो रही है।

Renault Opens New 17 Dealerships: रेनॉल्ट ने 4 महीने में खोली 17 नई डीलरशिप, नए मॉडल्स की बिक्री बनी वजह

इस वजह से ही कंपनी मेट्रो शहर के अधिक ग्राहकों तक तथा टायर 2 - 4 शहरों तक अपनी पहुंच बना रही है। देश भर में इसके लिए नए डीलरशिप खोले जा रहे हैं। कंपनी की न्यू मॉडल्स और पुराने मॉडल्स के अपडेट इसकी बड़ी वजह बनें हैं।

Renault Opens New 17 Dealerships: रेनॉल्ट ने 4 महीने में खोली 17 नई डीलरशिप, नए मॉडल्स की बिक्री बनी वजह

कंपनी देश भर में आने वाले ग्राहकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सभी तरह के सुरक्षा मानकों का पालन कर रही है। देश भर सभी डीलरशिप - शोरूम, वर्कशॉप को सुबह खोलने से पहले पूरी तरह से सेनिटाईज किया जा रहा है।

Renault Opens New 17 Dealerships: रेनॉल्ट ने 4 महीने में खोली 17 नई डीलरशिप, नए मॉडल्स की बिक्री बनी वजह

स्वतंत्रता दिवस के समय रेनॉल्ट ने भी अपनी कारों पर कुछ आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स और फाइनेंस स्कीम पेश की हैं। रेनॉल्ट क्विड फेसलिफ्ट पर कंपनी इस कार पर 35,000 रुपये तक के फायदे दे रही है। कंपनी इस कार पर 6.99 प्रतिशत ब्याज दर से फाइनेंस स्कीम भी दे रही है।

Renault Opens New 17 Dealerships: रेनॉल्ट ने 4 महीने में खोली 17 नई डीलरशिप, नए मॉडल्स की बिक्री बनी वजह

रेनॉल्ट भारत में डस्टर एसयूवी के टर्बो पेट्रोल इंजन वैरिएंट को अगस्त 2020 के अंत तक लॉन्च कर सकती है। हालांकि यह जानकारी भी सामने आ रही है कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते कंपनी अभी भी इसकी अंतिम लॉन्च डेट पर विचार कर रही है।

Renault Opens New 17 Dealerships: रेनॉल्ट ने 4 महीने में खोली 17 नई डीलरशिप, नए मॉडल्स की बिक्री बनी वजह

रेनॉल्ट के कुछ डीलरशिप ने भी इस बात की पुष्टि है कि टस्टर के टर्बो पेट्रोल इंजन वैरिएंट को अगस्त 2020 में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि रेनॉल्ट डस्टर टर्बो में 1.3-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #रेनो #renault
English summary
Renault Adds 17 Dealerships In 4 Months In India. Read in Hindi।.
Story first published: Monday, August 10, 2020, 7:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X