Renault Kwid Neotech Variant Revealed: रेनॉल्ट क्विड के नए निओटेक एडिशन का खुलासा, जानें फीचर्स

कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट इंडिया अपनी सबसे लोकप्रिय हैचबैक कार रेनॉल्ट क्विड के एक नए वैरिएंट पर काम कर रही है। कंपनी इस वैरिएंट को 'निओटेक' के नाम से बाजार में उतारेगी। ताजा जानकारी के अनुसार इस नए वैरिएंट को भारत में त्योहारी सीजन के लिए लॉन्च किया जा रहा है।

Renault Kwid Neotech Variant Revealed: रेनॉल्ट क्विड के नए निओटेक एडिशन का खुलासा, जानें फीचर्स

रेनॉल्ट इस नई क्विड निओटेक मॉडल को तीन वैरिएंट में बाजार में पेश करेगी। कार वाले द्वारा जारी तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नए रेनॉल्ट क्विड निओटेक एडिशन को डुअल-टोन पेंट स्कीम के साथ बाजार में उतारा जाएगा, जिसमें दो डुअल-टोन कलर शामिल होंगे।

Renault Kwid Neotech Variant Revealed: रेनॉल्ट क्विड के नए निओटेक एडिशन का खुलासा, जानें फीचर्स

इस डुअल-टोन कलर स्कीम में ज़ांस्कर ब्लू बॉडी के साथ मूनलाइट सिल्वर रूफ और मूनलाइट सिल्वर बॉडी के साथ ज़ांस्कर ब्लू रूफ शामिल होगा। कंपनी ने इस नए निओटेक एडिशन में कुछ बदलाव भी किए हैं, जिसमें वोल्कैनो ग्रे फ्लेक्स व्हील शामिल है।

Renault Kwid Neotech Variant Revealed: रेनॉल्ट क्विड के नए निओटेक एडिशन का खुलासा, जानें फीचर्स

इसके अलावा इन बदलावों में सी-पिलर पर डिकल्स, नेओटेक डोर क्लैडिंग, ब्लैक-आउट बी-पिलर और क्रोम इनसर्ट के साथ ग्रेफाइट ग्रिल शामिल हैं। नई रेनॉल्ट क्विड निओटेक के इंटीरियर में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

Renault Kwid Neotech Variant Revealed: रेनॉल्ट क्विड के नए निओटेक एडिशन का खुलासा, जानें फीचर्स

इसके अलावा सामने की पंक्ति के लिए यूएसबी और ऑक्स सॉकेट्स, ज़ांस्कर ब्लू डेको और क्रोम इनसर्ट के साथ स्टीयरिंग व्हील, ब्लू इनसर्ट के साथ फैब्रिक सीट्स व स्टिचिंग, एएमटी लीवर के लिए क्रोम सराउंड दिया गया है, जो इसके इंटीरियर को बेहतर बनाता है।

Renault Kwid Neotech Variant Revealed: रेनॉल्ट क्विड के नए निओटेक एडिशन का खुलासा, जानें फीचर्स

नई क्विड निओटेक के इंजन की बात करें तो इसमें मौजूदा 0.8-लीटर और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन का ही इस्तेमाल किया जाएगा। जिनके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड तौर पर दिया जाएगा और इसके 1.0-लीटर इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा।

Renault Kwid Neotech Variant Revealed: रेनॉल्ट क्विड के नए निओटेक एडिशन का खुलासा, जानें फीचर्स

रेनॉल्ट क्विड के पॉवर आउटपुट की बात करें तो इसका 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन 53.2 बीएचपी की पॉवर और 72 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं इसके 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन की बात करें तो यह इंजन 67 बीएचपी की पॉवर और 91 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Renault Kwid Neotech Edition Revealed Expected To Launch Soon, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X