Renault Kwid Modification: इस मॉडिफाइड रेनॉल्ट क्विड को देख खराब हो सकती है आपकी नीयत

फ्रेंच कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट भारत में अपनी बजट कार रेनॉल्ट क्विड के बीएस6 वर्जन को बेच रही है। इस कार की शुरुआती कीमत 2.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी ने इस कार को दो इंजन विकल्पों 800 सीसी और 1.0-लीटर में बाजार मेें उतारा है।

Renault Kwid Modification: इस मॉजिफाइड रेनॉल्ट क्विड को देख खराब हो सकती है आपकी नीयत

आपको बता दें कि हाल ही में रेनॉल्ट ने क्विड के मिड-स्पेक वैरिएंट क्विड आरएक्सएल ट्रिम को बाजार में उतारा है। इसे मैन्युअल और ऑटोमेटिक वैरिएंट में उतारा गया है। रेनॉल्ट क्विड के मॉडिफिकेशन के कई वीडियो हम आपको पहले भी दिखा चुके हैं।

Renault Kwid Modification: इस मॉजिफाइड रेनॉल्ट क्विड को देख खराब हो सकती है आपकी नीयत

लेकिन आज हम जिस मॉजिफाइड रेनॉल्ट क्विड की बात करेंगे, वो भारत में मॉडिफाई नहीं की गई है। यह एक साउथ अफ्रीका स्पेक रेनॉल्ट क्विड है, जिसका वीडियो रशलेन द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर शेयर किया गया है।

Renault Kwid Modification: इस मॉजिफाइड रेनॉल्ट क्विड को देख खराब हो सकती है आपकी नीयत

इस मॉडिफाइड रेनॉल्ट क्विड में नए बड़े स्पोर्ट्स 5-स्पोक एलॉय व्हील, लो-प्रोफाइल टायर्स, कस्टम सैटिन ब्लू रैप, रॉकफोर्ड फॉसगेट ऑडियो सिस्टम के साथ कुछ अन्य फीचर्स दिए गए हैं। इस कार में सबसे बड़ा बदलाव सॉफ्ट टॉप पैनोरेमिक सनरूफ है।

Renault Kwid Modification: इस मॉजिफाइड रेनॉल्ट क्विड को देख खराब हो सकती है आपकी नीयत

इस आफ्टर मार्केट सनरूफ के साथ विंड डिफ्लेक्टर का भी इस्तेमाल किया गया है। विडियो में देखा जा सकता है कि मॉडिफिकेशन का काम प्री-फेसलिफ्ट रेनॉल्ट क्विड पर किया गया है, जिसे ब्लैक्ड-आउट थीम दिया गया है। बता दें कि साउथ अफ्रीका में इसका लेटेस्ट वर्जन लॉन्च किया जा चुका है।

बता दें कि रेनॉल्ट क्विड को दो इंजन विकल्पों के साथ भारतीय बाजार में बेचा जा रहा है। इसमें 800 सीसी और 1.0-लीटर इंजन शामिल है। जहां 800 सीसी इंजन 5,680 आरपीएम पर 54 बीएचपी की पॉवर और 4,390 आरपीएम पर 72 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है।

Renault Kwid Modification: इस मॉजिफाइड रेनॉल्ट क्विड को देख खराब हो सकती है आपकी नीयत

वहीं 1.0-लीटर इंजन 5,500 आरपीएम पर 67 बीएचपी की पॉवर और 4,250 आरपीएम पर 91 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी 800 सीसी इंजन के साथ जहां 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और 1.0-लीटर इंजन के साथ 5-स्पीज मैन्युअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स देती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Renault Kwid Modified Panoramic Sunroof New Alloy Wheels Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X