Renault Kwid Electric Debuts: रेनॉल्ट क्विड के इलेक्ट्रिक वर्जन का हुआ खुलासा, जानें क्या हैं फीचर्स

कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट काफी समय से अपनी सबसे लोकप्रिय और बिकने वाली हैचबबैक कार रेनॉल्ट क्विड के इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम कर रही है। लेकिन अब कंपनी ने क्विड के इलेक्ट्रिक वर्जन को यूरोपियन बाजारों के लिए पेश कर दिया है।

Renault Kwid Electric Debuts: रेनॉल्ट क्विड के इलेक्ट्रिक वर्जन का हुआ खुलासा, जानें क्या हैं फीचर्स

कंपनी ने इस कार को डेसिया स्प्रिंग इलेक्ट्रिक के नाम से बाजार में पेश किया है। जानकारी के अनुसार इस कार को कंपनी ने अपने सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले सीएमएफ-ए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। आपको बता दें कि स्प्रिंग इलेक्ट्रिक को भारत में रेनॉल्ट क्विड ईवी के नाम से पेश किया जा चुका है।

Renault Kwid Electric Debuts: रेनॉल्ट क्विड के इलेक्ट्रिक वर्जन का हुआ खुलासा, जानें क्या हैं फीचर्स

इस नई इलेक्ट्रिक कार में 33 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जाएगा यह यूरोप की सबसे किफायती ऑल-इलेक्ट्रिक कार बनने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्प्रिंग इलेक्ट्रिक के लिए बुकिंग 2021 से शुरू होगी और इसे दो वैरिएं में उपलब्ध कराया जाएगा।

Renault Kwid Electric Debuts: रेनॉल्ट क्विड के इलेक्ट्रिक वर्जन का हुआ खुलासा, जानें क्या हैं फीचर्स

इसके एक्सटीरियर लुक की बात करें तो डेसिया स्प्रिंग इलेक्ट्रिक नई रेनो क्विड क्लाइंबर से काफी मिलती जुलती है। हालांकि सामने के हिस्से में एक बोल्ड रेनॉल्ट बैज के बजाय यूरोपीय खरीदारों को एक डसिया का बैड देखने को मिलेगा।

Renault Kwid Electric Debuts: रेनॉल्ट क्विड के इलेक्ट्रिक वर्जन का हुआ खुलासा, जानें क्या हैं फीचर्स

एक अन्य परिवर्तन जो यूरोपीय खरीदारों को रेनॉल्ट क्विड के ऊपर मिलेगा, वह है स्टार के आकार के डुअल टोन वाले अलॉय व्हील। इंटीरियर की बात करें तो नई स्प्रिंग इलेक्ट्रिक को एक टेम्प्रेरी दिखने वाला केबिन दिया गया है जो कि रेनॉल्ट क्विड के डिजाइन से कुछ मिलता-जुलता है।

Renault Kwid Electric Debuts: रेनॉल्ट क्विड के इलेक्ट्रिक वर्जन का हुआ खुलासा, जानें क्या हैं फीचर्स

इस कार में एक चैंकियर दिखने वाला स्टीयरिंग व्हील मिलता है, जिसमें एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और फ्रंट में 3.5-इंच का डिस्प्ले है। इसके अलावा एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले और एक रोटरी डायल-स्टाइल गियर नॉब के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।

Renault Kwid Electric Debuts: रेनॉल्ट क्विड के इलेक्ट्रिक वर्जन का हुआ खुलासा, जानें क्या हैं फीचर्स

ऑल-इलेक्ट्रिक डेसिया स्प्रिंग में 33 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है जिसे 26.8 किलोवॉट ऑवर की बैटरी से पॉवर मिलती है। यह कार फुल चार्ज होने पर 225 किमी की रेंज प्रदान करती है। कंपनी ने इस कार में 30 किलोवॉट डीसी फॉस्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #रेनो #renault
English summary
Renault Kwid Electric Debuts For European Market Features Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, October 22, 2020, 10:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X