Renault Kiger Vs Nissan Magnite: रेनॉल्ट काइगर और निसान मैग्नाइट एक्सटीरियर तुलना, जानें

रेनॉल्ट और निसान की साझेदारी के बाद जहां निसान अपनी पहली कार के तौर पर निसान मैग्नाइट को भारतीय बाजार में उतारने वाली है, वहीं अब रेनॉल्ट ने भी अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनॉल्ट काइगर का खुलासा कर दिया है। हाल ही में रेनॉल्ट ने इस एसयूवी का एक वीडियो जारी किया है।

Renault Kiger Vs Nissan Magnite: रेनॉल्ट काइगर और निसान मैग्नाइट एक्सटीरियर तुलना, जानें

रेनॉल्ट का कहना है कि यह रेनॉल्ट काइगर का प्रोडक्शन मॉडल है, जो कि 80 प्रतिशत तक कॉन्सेप्ट मॉडल से मिलता जुलता है। फिलहाल हम यहां आपको निसान की मैग्नाइट और रेनॉल्ट काइगर की तुलना करने जा रहे हैं, जिससे आपको अंदाजा हो सकेगा कि इन दोनों में क्या अंतर है।

Renault Kiger Vs Nissan Magnite: रेनॉल्ट काइगर और निसान मैग्नाइट एक्सटीरियर तुलना, जानें

बोल्ड फ्रंट एंड

इन दोनों ही एसयूवी में एक बोल्ड फ्रंट-एंड दिया गया है, जो ब्रांड की डिज़ाइन लैंग्वेज को दिखाते हैं। काइगर में एक बोल्ड ट्राइबर-एस्क ग्रिल है, स्प्लिट एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं। इसमें डीआरएल प्रीमियम फ़ील देते हैं। अपनी वहीं मैग्नाइट में सिंगल-पीस ग्रिल, L-आकार के डीआरएल दिए गए हैं।

Renault Kiger Vs Nissan Magnite: रेनॉल्ट काइगर और निसान मैग्नाइट एक्सटीरियर तुलना, जानें

साइड प्रोफाइल

दोनों एसयूवी का साइड प्रोफाइल स्क्वेयर्ड-आउट व्हील आर्क और मस्कुलर हैच के साथ एक जैसा लगता है। काइगर कॉन्सेप्ट में 19-इंच के व्हील मिलते हैं, लेकिन प्रोडक्शन मॉडल में मैग्नाइट की तरह 16-इंच के व्हील दिए जाएंगे। काइगर कॉन्सेप्ट में रूफ रैक के साथ रूफ रेल्स आती हैं।

Renault Kiger Vs Nissan Magnite: रेनॉल्ट काइगर और निसान मैग्नाइट एक्सटीरियर तुलना, जानें

रियर प्रोफाइल

पिछले हिस्से में हालांकि दोनों एसयूवी एक जैसी ही लगती है, लेकिन इन दोनों को ही यूनीक डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं। काइगर कॉन्सेप्ट में मैग्नाइट की तुलना में पिछला हिस्सा काफी रेडिकल है। मैगनाइट में बल्बों के साथ स्प्लिट टेल लैंप्स दिए गए हैं।

Renault Kiger Vs Nissan Magnite: रेनॉल्ट काइगर और निसान मैग्नाइट एक्सटीरियर तुलना, जानें

वहीं काइगर में 'सी' आकार की एलईडी यूनिट का इस्तेमाल किया गया है। इनके डिजाइन को बेहतर बनाने के लिए इनमें नया बम्पर लगाया गया है। उम्मीद है कि मैग्नाइट की तरह ही काइगर के प्रोडक्शन मॉडल में डुअल-टोन बम्पर हो सकता है। बता दें कि इस दोनों कारों को रेनॉल्ट के सीएमएफ-ए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।

Renault Kiger Vs Nissan Magnite: रेनॉल्ट काइगर और निसान मैग्नाइट एक्सटीरियर तुलना, जानें

इन दोनों ही एसयूवी में 1.0-लीटर पेट्रोल (71 बीएचपी पॉवर) और 1.0-लीटर एचआरए0 टर्बो-पेट्रोल (99 बीएचपी पॉवर) इंजन का विकल्प दिया जाएगा। निसान मैग्नाइट को 5.50 - 9.55 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है और इतनी ही कीमत रेनॉल्ट काइगर की भी हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Renault Kiger vs Nissan Magnite Exterior Comparison Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X