Renault Kiger Spotted Testing: रेनॉल्ट काईगर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, हुआ यह खुलासा

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इन दिनों सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कई कारें लॉन्च की जा चुकी हैं। जहां एक ओर भारतीय ग्राहक इन कारों बेहद पसंद कर रहे हैं, वहीं कार निर्माता कंपनियां भी नए अपडेट के साथ अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी को बाजार में उतार रही हैं।

Renault Kiger Spotted Testing: रेनॉल्ट काईगर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, हुआ यह खुलासा

ताजा जानकारी के अनुसार कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट इंडिया अपनी नई सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनॉल्ट काईगर को बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कार को कई बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।

Renault Kiger Spotted Testing: रेनॉल्ट काईगर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, हुआ यह खुलासा

हाल ही रेनॉल्ट काईगर को टेस्टिंग के दौरान एक बार फिर से देखा गया है और साथ ही इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आईं हैं। गाड़ीवाड़ी द्वारा जारी इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दो रेनॉल्ट काईगर एक साथ खड़ी हैं और दोनों को ही पूरी तरह से कैमोफ्लार्ज किया गया है।

Renault Kiger Spotted Testing: रेनॉल्ट काईगर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, हुआ यह खुलासा

हालांकि इनमें से एक काईगर के टेललाइट सेक्शन को साफतौर पर देखा जा सकता है। इसके साथ ही इसके पिछले बंपर को भी देखा जा सकता है। आपको बता दें कि रेनॉल्ट काईगर और निसान मैग्नाईट को एक ही प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा।

Renault Kiger Spotted Testing: रेनॉल्ट काईगर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, हुआ यह खुलासा

इंटीरियर की बात करें तो रेनॉल्ट काईगर में अलग तरह का डैशबोर्ड दिया गया है। इसके बीच के हिस्से में 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है और उसके ठीक नीचे एसी वेंट्स को रखा गया है। एसी वेंट्स के नीचे इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन दिया गया है।

Renault Kiger Spotted Testing: रेनॉल्ट काईगर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, हुआ यह खुलासा

इसके इंजन की बात करें तो रेनॉल्ट इस कार में 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। इस इंजन का इस्तेमाल कंपनी रेनॉल्ट ट्राईबर में कर रही है। यह इंजन 71 बीएचपी की पॉवर और 96 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल व एएमटी का विकल्प दिया जा सकता है।

Renault Kiger Spotted Testing: रेनॉल्ट काईगर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, हुआ यह खुलासा

इसके अलावा कंपनी इस कार में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल, 3-सिलेंडर इंजन का विकल्प भी दे सकती है। यह इंजन 100 बीएचपी की पॉवर और 160 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Renault Kiger Spotted Testing Taillight Design Revealed Launch Soon Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X