Renault Kiger Spied Testing: रेनॉल्ट काईगर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, नई जानकारी आई सामने

मौजूदा समय में रेनॉल्ट इंडिया भारत में अपनी तीन कारों रेनॉल्ट क्विड, रेनॉल्ट डस्टर और रेनॉल्ट ट्राइबर की बिक्री कर रही है। लेकिन अब कंपनी भारत में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनॉल्ट काईगर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Renault Kiger Spied Testing: रेनॉल्ट काईगर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, नई जानकारी आई सामने

इस कार को कई बार भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और अब एक बार फिर इसे टेस्टिंग करते हुए देखा गया है और इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आईं हैं। गाड़ीवाड़ी द्वारा जारी इन तस्वीरों से नई रेनॉल्ट काईगर के डीआरएल का खुलासा हुआ है।

Renault Kiger Spied Testing: रेनॉल्ट काईगर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, नई जानकारी आई सामने

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कंपनी ने इसमें बूमरैंग स्टाइल के एलईडी डीआरएल दिए हैं। इसके पहले भी इसकी कुछ तस्वीरें सामने आईं थीं, जिसमें इसके रियर प्रोफाइल का खुलासा हुआ था। ताजा तस्वीरों में इसके स्प्लिट हैडलैंप यूनिट को भी देखा जा सकता है।

Renault Kiger Spied Testing: रेनॉल्ट काईगर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, नई जानकारी आई सामने

इसकी हेडलाइट को गहराई में रेक्टेंगुलर हाउसिंग के अंदर लगाया गय है। इसके अलावा इसके स्पोर्टी लोअर एयर इनटेक, ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग, रेकड विंडशील्ड, स्लोपिंग रूफलाइन को भी देखा जा सकता है। वहीं पिछले हिस्से में स्कल्प्ड बूटलाइड और सी-शेप्ड सिग्नेचर और मस्कुलर बम्पर और एलईडी टेल लैम्प दिया गया है।

Renault Kiger Spied Testing: रेनॉल्ट काईगर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, नई जानकारी आई सामने

जानकारी के अनुसार इसके टॉप-एंड वैरिएंट में 16-इंच के अलॉय व्हील का इस्तेमाल किया जाएगा। माना जा रहा है कि रेनॉल्ट काईगर को 5.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा जा सकता है। इसके हाई-स्पेक वैरिएंट में कई बेहतरीन फीचर्स दिए जाएंगे।

Renault Kiger Spied Testing: रेनॉल्ट काईगर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, नई जानकारी आई सामने

इसके हाई-स्पेक वैरिएंट में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो की कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ट्राइबर के साथ साझा किए हुए कुछ अन्य फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।

Renault Kiger Spied Testing: रेनॉल्ट काईगर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, नई जानकारी आई सामने

इंजन की बात करें तो इस कार को सिर्फ 1.0-लीटर 3-सिलेंडर एचआर10 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जा सकता है। यह इंजन 94 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है। जानकारी के अनुसार इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #रेनो #renault
English summary
Renault Kiger Spotted Testing Revealed LED DRLS Split Headlamps Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, October 7, 2020, 16:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X