Renault Kiger Interior Spied: रेनॉल्ट काईगर के इंटीरियर की जानकारी आई सामने, इस महीने होगी लॉन्च

रेनॉल्ट (RENAULT) भारतीय बाजार में जल्द ही एक नई एसयूवी काईगर (KIGER) को लाने वाली है, हाल के दिनों में इसे भारत में कई बार टेस्ट करते देखा गया है। लेकिन इस बार रेनॉल्ट काईगर के इंटीरियर की जानकारी पहली बार सामने आई है।

Renault Kiger Interior Spied: रेनॉल्ट काईगर इंटीरियर जानकारी आई सामने लॉन्च

रेनॉल्ट काईगर को ट्राईबर की तरह ही सीएमएफ-ए+ प्लेटफॉर्म अपर तैयार किया जाएगा, इन दोनों के इंजन व गियरबॉक्स विकल्प भी समान रहने वाले हैं। हालांकि अलग-अलग सेगमेंट के वाहन होने की वजह से इनके इंटीरियर में समानता बहुत ही सीमित रहने वाली है।

Renault Kiger Interior Spied: रेनॉल्ट काईगर इंटीरियर जानकारी आई सामने लॉन्च

रेनॉल्ट काईगर में अलग तरह का डैशबोर्ड दिया गया है जो कि सेंट्रल कंसोल के डिजाईन को देख कर समझा जा सकता है। इसके मध्य हिस्से में 8.0 इंच का टचस्क्रीन दिया गया है तथा इसके नीचे एयर वेंट्स को रखा गया है। इसके नीचे इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन दिया गया है।

Renault Kiger Interior Spied: रेनॉल्ट काईगर इंटीरियर जानकारी आई सामने लॉन्च

इसके एयर कॉन वेंट्स को भी एक अलग लुक दिया गया है तथा केबिन का डार्क ग्रे ब्लैक थीम इसे एक अलग ही पहचान देता है। रेनॉल्ट काईगर में डुअल गलवबॉक्स भी दिया जाएगा। इसमें स्टीयरिंग व्हील ट्राईबर से ही लिया गया है।

Renault Kiger Interior Spied: रेनॉल्ट काईगर इंटीरियर जानकारी आई सामने लॉन्च

हालांकि इसमें ऑडियो कंट्रोल का विकल्प जोड़ा गया है। इसमें भी ट्राईबर का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा लेकिन डिजाईन थोड़ा अलग रखा जाएगा। रेनॉल्ट काईगर में 8.0 इंच टचस्क्रीन भी ट्राईबर से लिया जाएगा, इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल भी दिया गया है।

Renault Kiger Interior Spied: रेनॉल्ट काईगर इंटीरियर जानकारी आई सामने लॉन्च

मीडिया सूत्रों द्वारा जारी की गयी तस्वीरों को देख कर पता लगाया जा सकता है कि रेनॉल्ट काईगर का ऑटोमेटिक टेस्ट करते देखा गया है। इसके इंजन की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल, 3-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। यह इंजन 100 बीएचपी की पॉवर और 160 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

Renault Kiger Interior Spied: रेनॉल्ट काईगर इंटीरियर जानकारी आई सामने लॉन्च

कंपनी पहले ही जानकारी दे चुकी है कि इस एसयूवी को डीजल इंजन के साथ लॉन्च के समय ना ही भविष्य में लाया जाएगा। रेनॉल्ट काईगर में अन्य मॉडल की तरह ही वी आकार की ग्रिल तथा स्प्लिट हेडलाइट दिया गया है। अनुमान लगाया जा सकता है कि इसके टॉप वैरिएंट में अलॉय व्हील दिया जा सकता है।

Renault Kiger Interior Spied: रेनॉल्ट काईगर इंटीरियर जानकारी आई सामने लॉन्च

रेनॉल्ट काईगर को कंपनी भारतीय बाजार में मई में लॉन्च करने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते इसमें देरी हो गयी है। अब रेनॉल्ट काईगर को भारतीय बाजार में अक्टूबर में लॉन्च किया जाना है, यह मॉडल किया सॉनेट, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा तथा टाटा नेक्सन जैसे वाहन को टक्कर देने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Renault Kiger Interior Spied For The First Time. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X