Renault India To Hike Prices: रेनॉल्ट की कारें नए साल से होंगी महंगी, जानें कितनी होगी बढ़ोतरी

नए साल की शुरुआत से रेनॉल्ट इंडिया अपने सभी कार मॉडलों की कीमत में इजाफा करने जा रही है। कंपनी ने बताया है कि 1 जनवरी से कार मॉडल और वैरिएंट के अनुसार कीमत में 28,000 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी। कंपनी ने कीमत में बढ़ोतरी का कारण बढ़ती हुई लागत को बताया है। कंपनी ने बयान जारी कर बताया है कि देश में स्टील, एल्युमीनियम और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बढ़ती कीमतों के वजह से लागत इजाफा हुआ है, जिसका भार कम करने के लिए कंपनी ने कीमत में वृद्धि का फैसला लिया है।

Renault India To Hike Prices: रेनॉल्ट की कारें नए साल से होंगी महंगी, जानें कितनी होगी बढ़ोतरी

रेनॉल्ट इंडिया भारत में क्विड, ट्राइबर और डस्टर मॉडलों की बिक्री कर रही है। नए साल में कंपनी अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए नई कार, रेनॉल्ट काइगर को मार्च 2021 में शामिल करेगी। रेनॉल्ट के पहले मारुति सुजुकी, महिंद्रा, एमजी और फोर्ड जैसे कार निर्माताओं ने भी कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की है।

Renault India To Hike Prices: रेनॉल्ट की कारें नए साल से होंगी महंगी, जानें कितनी होगी बढ़ोतरी

दोपहिया वाहन कंपनियों में हीरो मोटोकॉर्प, बजाज और टीवीएस भी कीमत में बढ़ोतरी करेंगी। हालांकि, ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि मंदी के इस दौर में वाहन की कीमतों में बढ़ोतरी करना सही फैसला नहीं होगा।

Renault India To Hike Prices: रेनॉल्ट की कारें नए साल से होंगी महंगी, जानें कितनी होगी बढ़ोतरी

इसी बीच रेनॉल्ट अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार 'जोई' को अब भारत में भी लॉन्च करने की तैयार कर रही है। हाल ही में इस कार को भारत में रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। बता दें कि रेनॉल्ट जोई यूरोप में सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी ने यूरोप में जनवरी से नवंबर तक इस कार के 84,000 यूनिट की बिक्री की है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कितनी पॉपुलर है।

Renault India To Hike Prices: रेनॉल्ट की कारें नए साल से होंगी महंगी, जानें कितनी होगी बढ़ोतरी

यह कार फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन, पुर्तगाल सहित कई देशों में टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी ने अब तक जोई की 2,68,000 यूनिट की बिक्री की है। रेनॉल्ट जोई का इतना पसंद किये जाने का कारण इसकी रेंज है। यह कार सिंगल चार्ज पर 390 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।

Renault India To Hike Prices: रेनॉल्ट की कारें नए साल से होंगी महंगी, जानें कितनी होगी बढ़ोतरी

इसके अलावा यह कार बेस्ट इन सेगमेंट फीचर्स के साथ किफायती कीमत पर आती है, साथ ही इसमें स्पेस और पॉवर की भी कोई कमी नहीं है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में रेनॉल्ट जोई को दो वैरिएंट में बेचा जा रहा है जिसमे 110 बीएचपी और 135 बीएचपी पॉवर वाला मॉडल शामिल है।

Renault India To Hike Prices: रेनॉल्ट की कारें नए साल से होंगी महंगी, जानें कितनी होगी बढ़ोतरी

यह कार डीसी फास्ट चार्जर से 1 घंटा और 10 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। वहीं, साधारण 7.5 kWh के वाल चार्जर से 9.5 घंटे में चार्ज होती है। रेनॉल्ट जोई का डिजाइन एक हैचबैक के जैसा है लेकिन इसमें 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं।

Renault India To Hike Prices: रेनॉल्ट की कारें नए साल से होंगी महंगी, जानें कितनी होगी बढ़ोतरी

भारत में रेनॉल्ट जोई को 2020 दिल्ली ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया है। कंपनी जोई के साथ क्विड के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को भी लाने वाली है। बताया जाता है कि क्विड इलेक्ट्रिक जोई के मुकाबले अधिक किफायती होगी। लॉन्च के बाद यह मारुति वैगनआर इलेक्ट्रिक, टाटा एचबीएक्स इलेक्ट्रिक, सिट्रोन इलेक्ट्रिक को टक्कर देगी।

Renault India To Hike Prices: रेनॉल्ट की कारें नए साल से होंगी महंगी, जानें कितनी होगी बढ़ोतरी

अभी हाल ही में एनकैप ने मेड इन इंडिया रेनॉल्ट क्विड का क्रैश टेस्ट किया है जिसमे कार केवल दो स्कोर ही कर पाई है। रेनॉल्ट क्विड एडल्ट सेफ्टी में 17 में से केवल 7.78 पॉइंट और चाइल्ड सेफ्टी में 49 में केवल 19.68 पॉइंट ही ला पाई है।

Renault India To Hike Prices: रेनॉल्ट की कारें नए साल से होंगी महंगी, जानें कितनी होगी बढ़ोतरी

टेस्ट में रेनॉल्ट क्विड को सुरक्षा और मजबूती के लिहाज से काफी कमजोर बताया गया है। बता दें कि ग्लोबल एनकैप ने भारत में बनी मॉडल का टेस्टिंग किया है जिसे अफ्रीका में बेचने के लिए तैयार किया गया था।

Renault India To Hike Prices: रेनॉल्ट की कारें नए साल से होंगी महंगी, जानें कितनी होगी बढ़ोतरी

रेनॉल्ट की कारों की खरीद पर दिसंबर महीने में आकर्षक डिस्काउंट व ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है। रेनॉल्ट की कारों पर 70,000 रुपये तक छूट दिया जा रहा है, इसमें डस्टर, क्विड, ट्राइबर मॉडल शामिल हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #रेनो #renault
English summary
Renault India to increase car prices from new year. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X